Nirbhaya Squad: गणतंत्र दिवस पर महिलाओं को CM उद्धव का तोहफा, लॉन्च किए 91 निर्भया स्क्वाड
Nirbhaya Squad in Mumbai: सीएम उद्धव ठाकरे ने इस खास मौके पर 91 निर्भया दस्ते (Nirbhaya Squads) लॉन्च किए हैं. ये दस्ते खासतौर पर महिला सुरक्षा को लेकर काम करेंगे.
Nirbhaya Squad in Mumbai: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंबई की महिलाओं को एक खास सौगात दी है. सीएम उद्धव ठाकरे ने इस खास मौके पर 91 निर्भया दस्ते (Nirbhaya Squads) लॉन्च किए हैं. ये दस्ते खासतौर पर महिला सुरक्षा को लेकर काम करेंगे. सीएम ने इस दौरान निर्भया स्क्वाड के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्य गृहमंत्री दिलीप वाल्से पाटिल भी मौजूद थे.
इस मौके पर राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे ने बताया कि इन दस्तों में महिला व पुरुष दोनों को ही खास तरह की ट्रेनिंग दी गई है. ये पूरे मुंबई में तैनात रहेंगे और 24*7 मदद के लिए उपलब्ध रहेंगी. तत्काल सहायता के लिए 103 डायल कर सकते हैं.
इस दौरान सीएम ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र हमेशा से महिलाओं को पूजता आया है और उन्हें सम्मान देता है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने पर काम करेगी कि महाराष्ट्र ना केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में महिलाओं के रक्षक के रूप में जाना जाए.''
Maharashtra CM Uddhav Thackeray & Home Minister Dilip Walse Patil launch 91 Nirbhaya Squads in Mumbai.
— ANI (@ANI) January 26, 2022
"The squads consist of specially trained female & male officers stationed across Mumbai, 24/7. One can dial 103 for immediate assistance," Minister Aditya Thackeray says pic.twitter.com/GE9sdKHQAN
मुंबई पुलिस हमेशा से ही अपने क्रिएटिव तरीकों से लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश करती नजर आती है. निर्भया स्क्वाड को लेकर भी मुंबई पुलिस ने एक बेहद खास शॉर्ट वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है. इस वीडियो का टाइटल ''Laangh Ke Ab Tu Laxman Rekha, Ban Nidar, Ban Nirbhaya!'' रखा गया है. इस शॉर्ट वीडियो में फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' का गाना आया पुलिस भी सुना जा सकता है.
“Laangh Ke Ab Tu Laxman Rekha,
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) January 26, 2022
Ban Nidar, Ban Nirbhaya!
Fearless women - a trademark of Mumbai!
And now a dedicated squad, which is a reflection of the fearlessness amongst the women in this city - Nirbhaya Squad.#NirhbhayaHelpline103#NirbhayRepublic#NidarRepublic pic.twitter.com/QExkRPDZXL
यह भी पढ़ें
Maharashtra: बीजेपी नेता किरीट सोमैया को सरकार का नोटिस, दो दिन में देना होगा जवाब
Maharashtra: कल्याण से बदलापुर के लोगों के लिए राहत की खबर, सरकार जल्द बनाएगी नए रेलवे ट्रैक
Padma Awards 2021: गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र के 10 लोगों को मिला पद्म सम्मान, यहां देखें पूरी लिस्ट
Mumbai Corona Update: मुंबई में लगातार गिर रहे कोरोना के मामले, यहां जानें ताजा आंकड़ा