Mumbai Kurla Building Collapse: मुंबई के कुर्ला में चारमंजिला इमारत ढहने से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है और दमकल , नगर निगम, पुलिस बचाव अभियान चला रही है. इसी बीच महारष्ट्र सरकार ने कुर्ला हादसे में मरने वालों के परिजनों की 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. महाराष्ट्र सीएमओ की तरफ से इस घटना को लेकर ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने कुर्ला में इमारत ढहने से मरने वाले पीड़ितों के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक को 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.


इससे पहले शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुडालकर ने इस हादसे को लेकर ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की थी. मंगेश कुडालकर ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. मंगेश कुडालकर ने ट्वीट कर लिखा इस हादसे पर लिखा मंत्री एकनाथ शिंदे, विधायक मंगेश कुडालकर द्वारा घायलों के परिवारों को एक लाख और मृतक व्यक्तियों के परिवार को 5 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.



Mumbai Building Collapse: कुर्ला की घटना पर शिवसेना के बागी MLA ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की मदद का एलान


बता दें कि मुंबई के कुर्ला पूर्व के नाइक नगर में सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत गिरने से कई लोग मलबे में दब गए. इस घटना के बाद अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को सरकारी राजावाड़ी और सायन अस्पतालों में ले जाया गया. अधिकारियों का कहना है कि मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है और इसलिए अभी बचाव और राहत कार्य जारी है.


Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे का दावा- 50 विधायक हमारे साथ, जल्द आ सकते हैं मुंबई