Maharashtra News: CM उद्धव ठाकरे ने अपने निवास पर की बैठक, बड़े नेताओं सहित कई मंत्री हुए शामिल
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बुधवार को बैठक हुई जिसमें MVA के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के मुद्दे पर बातचीत हुई.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बुधवार को बैठक हुई जिसमें महा विकास अघड़ी (एमवीए) के नेताओं अथवा उनके करीबी रिश्तेदारों या सहयोगियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के मुद्दे पर बातचीत हुई. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों की मांगों पर सरकार द्वारा नियुक्त की गयी समिति की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट पर भी चर्चा की. ये कर्मचारी पिछले चार महीने से अधिक समय से हड़ताल पर हैं.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on Wednesday hosted a dinner at his official residence, Varsha Bungalow. Several MLAs including Shiv Sena leaders attended the meeting.
— ANI (@ANI) March 23, 2022
सूत्रों ने बताया कि समिति ने अपनी रिपोर्ट में एमएसआरटीसी के राज्य सरकार में विलय का विरोध किया है. ठाकरे ने अपने आधिकारिक आवास पर शिव सेना नेताओं को रात्रि भोज पर भी आमंत्रित किया. ठाकरे शिवसेना के अध्यक्ष भी है जो तीन दलों के गठबंधन वाली महा विकास आघाडी सरकार का नेतृत्व कर रही है.
यह भी पढ़ें
Phone Tapping Case: फोन टैपिंग मामले में IPS रश्मि शुक्ला ने दूसरी बार कराए बयान दर्ज
Mumbai News: अब BMC सीसीटीवी कैमरों से रखेगी सड़क निर्माण कार्यों पर नजर, गुणवत्ता की भी होगी जांच