Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बुधवार को बैठक हुई जिसमें महा विकास अघड़ी (एमवीए) के नेताओं अथवा उनके करीबी रिश्तेदारों या सहयोगियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के मुद्दे पर बातचीत हुई. सूत्रों ने यह जानकारी दी.


उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों की मांगों पर सरकार द्वारा नियुक्त की गयी समिति की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट पर भी चर्चा की. ये कर्मचारी पिछले चार महीने से अधिक समय से हड़ताल पर हैं.






सूत्रों ने बताया कि समिति ने अपनी रिपोर्ट में एमएसआरटीसी के राज्य सरकार में विलय का विरोध किया है. ठाकरे ने अपने आधिकारिक आवास पर शिव सेना नेताओं को रात्रि भोज पर भी आमंत्रित किया. ठाकरे शिवसेना के अध्यक्ष भी है जो तीन दलों के गठबंधन वाली महा विकास आघाडी सरकार का नेतृत्व कर रही है.


यह भी पढ़ें


Mumbai: अदालत ने 25 मार्च तक सुरक्षित रखा BJP नेता प्रवीण दरेकर की अग्रिम जमानत पर फैसला, गिरफ्तारी पर रहेगी रोक


Phone Tapping Case: फोन टैपिंग मामले में IPS रश्मि शुक्ला ने दूसरी बार कराए बयान दर्ज


Mumbai News: अब BMC सीसीटीवी कैमरों से रखेगी सड़क निर्माण कार्यों पर नजर, गुणवत्ता की भी होगी जांच


Mumbai News: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, मुंबई-पुणे में स्टेडियम में मैच देख सकेंगे फैंस, जानें क्या है नियम