President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए ममता बनर्जी ने दिल्ली में बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, उद्धव ठाकरे ने किया किनारा
CM Uddhav Thackeray दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे. इसी दिन एक अन्य कार्यक्रम के कारण वे कहीं और होंगे.
Mamata Banerjee Meet In Delhi: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए विपक्षी नेताओं की 15 जून को बैठक बुलाई. बैठक नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में होगी. मिली जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी ने वाम दलों सहित प्रमुख विपक्षी दलों और देश के सभी गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों को एक पत्र लिखा है. अब इसी बैठक में शामिल होने से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किनारा कर लिया है.
बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे का इस दिन पहले से ही कार्यक्रम तय है इसलिए वह इसमें नहीं जाएंगे. हालांकि शिवसेना की तरफ से कौन जाएगा, इसका अभी ऐलान नहीं हुआ है. वहीं शिवसेना ने यह भी साफ कर दिया है कि विपक्ष की तरफ से जिसका भी नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए तय होगा, पार्टी उसका समर्थन करेगी.
टीएमसी ने जारी किया ये बयान
बता दें कि टीएमसी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार कहा गया है कि “राष्ट्रपति चुनाव नजदीक है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ मजबूत और प्रभावी विरोध की पहल के साथ, विपक्षी सीएम और नेताओं से संपर्क किया है. इसी क्रम में 15 जून बुधवार को दोपहर 3 बजे से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी.
18 जुलाई को होगा चुनाव
ज्ञात हो कि देश को अगले महीने नया राष्ट्रपति मिलेगा. इसके मद्देनज़र रायसीना हिल के लिए दौड़ तेज हो गई है. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) का कार्यकाल 24 जलाई को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक अगर एक से ज्यादा व्यक्ति ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया तो नए राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतों की गिनती की जाएगी. बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर घेरेबंदी शुरू कर दी है, तो वहीं विपक्ष भी जोर लगा रहा है.