Maharashtra News: मुंबई से गुजरात जा रही कच्छ एक्सप्रेस में एक महिला यात्री से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने के मामले में बांद्रा रेलवे पुलिस ने एक कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपी कोच अटेंडेंट की पहचान हरिओम विश्राम मीना(29) निवासी राजस्थान के रूप में हुई है.
बांद्रा रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी कच्छ एक्सप्रेस के एसी कोच में अटेंडेंट के तौर पर तैनात था. इसी दौरान बांद्रा से ट्रेन के रवाना होने पर उसने महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ की. जिसके बाद शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
पहले भी हुईं ऐसी घटनाएं
महाराष्ट्र में ट्रेन में महिलाओं से छेड़छाड़ के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले जून 2024 में ठाणे के उपनगरीय ट्रेन के अंदर एक महिला यात्री से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में 22 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.
32 वर्षीय महिला ने रेलवे पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी. अधिकारी ने कहा था कि महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह जनरल कोच में यात्रा कर रही थी तो आरोपी उसके पास आया और धार्मिक यात्रा के लिए पैसे मांगे. उसने उसे 10 रुपये दिए इसके बाद उसने उसे गलत तरीके से छुआ. अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति पर आईपीसी की धाराओं के तहत यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया.
लोकल ट्रेन में महिला से छेड़छाड़
वहीं इससे पहले मुंबई से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक लोकल ट्रेन में भीड़ की वजह से जनरल डिब्बे खचाखच भरे थे. इस दौरान एक 25 वर्षीय व्यक्ति ने महिला से छेड़छाड़ की. 25 वर्षीय महिला अपने ऑफिस के सहकर्मी के साथ यात्रा कर रही थी.
ये भी पढ़ें- 'कई आरोप लगाने की कोशिश हुई, लेकिन...', दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या बोले आदित्य ठाकरे?