Maharashtra College Students To Get 15 Minutes Extra Per Hour To Write Paper: महाराष्ट्र के कॉलेज स्टूडेंट्स (Maharashtra College Exams 2022) के लिए राहत की खबर है. यहां के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री, उदय सामंत (Uday Samant) ने सभी स्टेट यूनिवर्सिटी और कॉलेजेस को ऑफलाइन पेपरों(Maharashtra Offline Exams 2022) के लिए ये निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ऑफलाइन पेपर (Maharashtra University Exams 2022) लिखने के लिए छात्रों को प्रति घंटा 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएं. ये फैसला इसलिए हुआ है क्योंकि कोविड के कारण दो साल बाद ऑफलाइन परीक्षाएं हो रही हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को कुछ सहूलियत देने का फैसला किया गया है.


दो साल बाद होंगी ऑफलाइन परीक्षाएं –


महाराष्ट्र के हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने महाराष्ट्र  स्टेट यूनिवर्सिटीज के बहुत से वाइंस चांसलर्स के साथ मीटिंग की. उनसे बैठके दौरान ये तय किया गया कि पिछले दो सालों में ऑफलाइन परीक्षाएं नहीं हुईं हैं इसलिए छात्रों को लिखने की प्रैक्टिस में अंतर आया होगा. इसे देखते हुए उन्हें पेपर लिखने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा.


अभी तक एमसीक्यू दे रहे थे छात्र –


दूसरे राज्यों की तरह महाराष्ट्र के छात्र भी अभी तक ऑनलाइन पढ़ रहे थे और ऑनलाइन ही परीक्षाएं हो रही थी. ऐसे में उन्होंने ज्यादातर मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस के ही आंसर दिए हैं. ऐसे में नॉर्मल परीक्षा पैटर्न में वापस आने के लिए उन्हें इस साल ये सुविधा दी जा रही है.


इस हिसाब से मिलेगा अतिरिक्त समय –


मिनिस्टर उदय सामंत को इस बाबत बहुत समय से रिक्वेस्ट मिल रही थी, जिस पर उन्होंने अमल किया. छात्रों को थ्योरी पेपर में अंकों के हिसाब से ये सहूलियत मिलेगी. 80 अंक के थ्योरी पेपर में छात्रों को 30 मिनट एक्स्ट्रा मिलेंगे. जबकि 100 अंक के पेपर में 45 मिनट एक्स्ट्रा दिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: बिहार SSC ने निकाली बंपर भर्तियां, 2000 से अधिक पदों के लिए कल से करें अप्लाई, जानें डिटेल्स


Delhi Job Alert: DTC में निकली बंपर भर्तियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट