महाराष्ट्र में अचानक बढ़ रहे कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए वहां की सरकार ने सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी 15 फरवरी 2022 तक के लिए बंद कर दी हैं. इस तारीख तक अब कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में फिजिकल क्लासेस नहीं होंगी. हालांकि ऑनलाइन क्लासेस संचालित की जा सकती हैं. इस नियम के अंतर्गत महाराष्ट्र के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी आएंगे. इस बारे में महाराष्ट्र के हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने कहा कि महाराष्ट्र में सीनियर कॉलेज और डिग्री कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे. उस समय तक इन सभी जगहों पर परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में करायी जाएं. ये निर्णय सभी राज्य, डीम्ड, निजी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ तकनीकी संस्थानों और संबद्ध कॉलेजों पर लागू होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें राज्य सरकार ने कॉलेजेस को 13 अक्टूबर 2021 को खोला था जिसमें केवल वैक्सीनेटेड स्टूडेंट्स को ऑफलाइन क्लास करने की परमीशन थी. एक बार फिर कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
स्टाफ करेगा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम –
अब क्लास दसवीं के एलिमेंट्री और इंटरमीडिएट ड्राइंग परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करायी जाएंगी. यही नहीं संस्थानों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ रोटेशनल वे में काम करेगा और कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही एक साथ एक बार में उपस्थित होंगे.
पुणे और मुंबई में बंद हुईं ऑफलाइन क्लास –
ये निर्णय उस समय आया है जब पुणे और मुंबई में क्लास एक से आठ तक की फिजिकल क्लासेस को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. यहां पर स्कूल की ये कक्षाएं 30 जनवरी तक संचालित नहीं होंगी. यही नहीं बीएमसी ने मुंबई में क्लास नौ और ग्यारह की कक्षाएं भी बंद करने के लिए कहा था. केवल दस और बारह के स्टूडेंट्स स्कूल जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: