Maharashtra News: कोरोना संक्रमण के चलते यूनिवर्सिटी-कॉलेज को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
Maharashtra Colleges and Universities Closed: महाराष्ट्र में कॉलेज और यूनिवर्सिट में 15 फरवरी तक फिजिकल क्लासेज बंद रहेंगी. इस दौरान हॉस्टल्स को भी बंद करने का आदेश दिया गया है.
Collage Closed in Maharashtra: कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और महाराष्ट्र भी इनमें शामिल है. वहीं बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच यहां पाबंदियों में इजाफा किया जा रहा है. सरकार के नए आदेश के मुताबिक महाराष्ट्र में 15 फरवरी तक यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में फिजिकल क्लासेज बंद रहेंगी, हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी.
15 फरवरी तक बंद करें कॉलेज
दरअसल आज कोरोना के बढ़ते संकट को लेकर अहम बैठक थी, जिसके बाद उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने एलान किया कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अलावा यहां के हॉस्टल्स को भी 15 फरवरी तक बंद रखने का एलान किया गया है.
अक्टूबर में खुले थे कॉलेज
दरअसल महाराष्ट्र में पिछले साल अक्टूबर से ही कॉलेज खोले गए थे. वैक्सीनेटेड स्टूडेंट्स को ऑफलाइन क्लासेज की इजाजत दी गई थी, लेकिन कोरोना ने प्रदेश में एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है तो कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया गया है.
साल नहीं होगा खराब
सरकार के आदेश के मुताबिक इस दौरान कृषि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को खोलने की अनुमति है. वहीं अगर किसी भी कारण कोई छात्र या छात्रा परीक्षा नहीं दे पाती है तो उनका साल खराब नहीं होगा. इसके लिए वाइस चांसलर्स को व्यवस्था करने के लिए सरकार ने निर्देश दिए हैं.
नागपुर में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद
वहीं नागपुर में आज से कक्षा एक से आठ तक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 31 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें