महाराष्ट्र के कॉलेजों में फिर से ऑफलाइन क्लासेस लगेंगी. सरकार ने विभिन्न मुद्दों पर विचार करने के बाद ये फैसला लिया है. यहां 01 फरवरी से कॉलेज खुल जाएंगे. हालांकि अभी भी निर्णय लोकल अथॉरिटीज पर छोड़ गया है और सभी कॉलेजों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करना अनिवार्य नहीं है. जो कॉलेज ऐसा करना चाहते हैं वे करें और जो अभी छात्रों को नहीं बुलाना चाहते वे उसी अनुरूप निर्णय ले सकते हैं.
यही नहीं महाराष्ट्र में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए सरकार ने शर्त रखी है कि जो छात्र वैक्सीनेटेड होंगे यानी जिन्हें वैक्सीन लगी है केवल वे ही कैम्पस में प्रवेश पाएंगे. जिन कैंडिडेट्स को वैक्सीन नहीं लगी है वे कैम्पस में ऑफलाइन क्लासेस के लिए नहीं आ सकते.
राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट –
इस बारे में राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने ट्वीट करके जानकारी दी. इसी ट्वीट में उन्होंने साफ किया कि ऑफलाइन क्लासेस में केवल वे ही छात्र प्रवेश पा सकेंगे जो पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं. इसके साथ ही कॉलेज कुछ पाबंदियों के साथ खुलेंगे और इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करना अनिवार्य होगा.
कॉलेज खुद लें फैसला –
उदय सामंत ने ये भी साफ किया कि कॉलेज खोलने का फैसला लोकल अथॉरिटी के हाथ में है. वे अपने स्तर पर हालात का जायजा लेते हुए फैसला ले सकते हैं. जो ऑफलाइन क्लासेस शुरू नहीं करना चाहते वे ऐसा न करने के लिए स्वतंत्र हैं.
यही नहीं महाराष्ट्र के कॉलेजों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि वे 15 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षाएं करा सकते हैं लेकिन उसके बाद के एग्जाम वे ऑनलाइन या ऑफलाइन जैसे चाहें वैसे करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: