(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra CET 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 का शेड्यूल बदला, यहां देखें नई परीक्षा तारीखें
MHT CET 2022 Revised Schedule Released: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 का बदला हुआ शेड्यूल जारी कर दिया है. स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल महाराष्ट्र ने नई परीक्षा तारीखें रिलीज की हैं.
Maharashtra Common Entrance Test 2022 Revised Schedule Released: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell, Maharashtra) ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (MHT CET 2022) की आयोजन तारीखों में बदलाव किया है. इंजीनियरिंग से लेकर एग्रीकल्चर तक विभिन्न कोर्सेस (Maharashtra UG Courses Admission 2022) में एडमिशन के लिए अब परीक्षा का आयोजन पुरानी तारीखों पर न होकर नए शेड्यूल के मुताबिक होगा. वे कैंडिडेट्स जो महाराष्ट्र राज्य के इन कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हों, वे प्रवेश परीक्षा (Maharashtra Common Entrance Test 2022) का बदला हुआ शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
अब इन तारीखों पर होगी परीक्षा –
बदले हुए शेड्यूल के मुताबिक अब एमएचटी सीईटी 2022 परीक्षा (MHT CET 2022 Exam Dates) का आयोजन इन तारीखों पर होगा. पीसीएम ग्रुप के लिए परीक्षा 05 से 11 अगस्त 2022 के बीच आयोजित करायी जाएगी. जबकि पीसीबी ग्रुप के लिए परीक्षा का आयोजन 12 से 20 अगस्त 2022 के बीच होगा.
इस वेबसाइट पर देखें नया शेड्यूल –
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET 2022) का बदला हुआ शेड्यूल देखने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – cetcell.mahacet.org पहले इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन जून महीने में होना था जिसे अब अगस्त माह के लिए शिफ्ट कर दिया गया है.
इन कोर्सेस में मिलता है एडमिशन -
एमएचटी सीईटी 2022 परीक्षा के द्वारा बहुत से प्रोफेशनल और इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, एग्रीकल्चर कोर्सेस के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलता है. ये परीक्षा सत्र 2022-23 के लिए आयोजित की जा रही है. डिटेल्स देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: