Maharashtra CET Exam 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 का शेड्यूल घोषित, एग्रीकल्चर से लेकर इंजीनियरिंग तक, जानिए कब होंगी विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं
MHT CET 2022 Schedule Released: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल महाराष्ट्र ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. जानिए कब कौन सी परीक्षा होगी.
Maharashtra MHT CET Schedule Released: महाराष्ट्र (Maharashtra) के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (MHT CET 2022) की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell, Maharashtra) ने इंजीनियरिंग से लेकर फार्मेसी तक कई कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो महाराष्ट्र राज्य के इन कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हों, वे प्रवेश परीक्षा (Maharashtra Common Entrance Test 2022) के विषय में आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इस वेबसाइट पर देखें शेड्यूल –
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET 2022) का शेड्यूल देखने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – cetcell.mahacet.org नोटिस में दी जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा विभिन्न कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन जून महीने में किया जाएगा.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा –
एमएचटी सीईटी शेड्यूल के मुताबिक पीसीएम ग्रुप (PCM Group) के लिए परीक्षा का आयोजन 11 जून से 16 जून 2022 के बीच होगा. जबकि पीसीबी ग्रुप (PCB Group) के लिए परीक्षाएं 17 जून से 23 जून 2022 के बीच आयोजित की जाएंगी.
विस्तार से जानकारी पाने के लिए कैंडिडेट्स शेड्यूल चेक कर सकते हैं. एमबीए से लेकर बीएड तक, एलएलबी से लेकर एमएड तक हर परीक्षा के लिए अलग-अलग तारीख तय की गई है. आपको जिस यूजी कोर्स में एडमिशन लेना है उसकी तारीख देख सकते हैं.
इन कोर्सेस में होगा एडमिशन -
एमएचटी सीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन बहुत से प्रोफेशनल और इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, एग्रीकल्चर कोर्सेस के यूजी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए, 2022-23 सेशन के लिए किया जाएगा. परीक्षा तारीखें चेक करने के बाद आप उसी अनुरूप एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं. डिटेल्स देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: