MHT CET 2022 Postponed: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र (Maharashtra CET) द्वारा कंडक्ट किए जाने वाले महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (MHT CET 2022) की आयोजन तारीख आगे बढ़ा दी गई है. बता दें कि पहले महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET 2022 Postponed) का आयोजन जून के महीने में होना था जो अब नहीं होगा. स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने घोषणा की है कि अब परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की जाएगी. परीक्षा तारीख अभी साफ नहीं है पर ऐसी संभावना है कि कुछ समय में एग्जाम की डेट साफ कर हो जाएगी.
इस वजह से आगे बढ़ी परीक्षा –
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को आगे बढ़ाने के पीछे वजह नीट और जेईई जैसी बड़ी परीक्षाएं हैं. इस बारे में स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर का कहना है कि एमएचसीईटी परीक्षा तब आयोजित की जाएगी जब ये परीक्षाएं संपन्न हो चुकी होंगी. ऐसा इसलिए ताकि दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परेशान न हो और वे बाकी परीक्षाएं भी दे सकें.
ट्विटर के जरिये की घोषणा –
एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने अपने ट्विटर हैंडल से घोषणा की की जेईई और नीट परीक्षाओं की वजह से सीईटी परीक्षा अगस्त महीने के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी. हालांकि परीक्षा तारीख अभी साफ नहीं हैं.
कब हैं जेईई और नीट परीक्षाएं –
ये भी जान लें कि जेईई मेन परीक्षा के दोनो सेशन जून और जुलाई में आयोजित कर लिए जाएंगे. पहला सेशन 29 जून को पूरा हो जाएगा और दूसरा 30 जुलाई को. वहीं नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई को आजोयित होनी है. इनके बाद ही कॉमन एंट्रेंस टेस्ट होगा.
यह भी पढ़ें: