Maharashtra: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जानें क्या है नई लास्ट डेट
MHT CET 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख बदल दी गई है. अब इस डेट तक करें आवेदन.
MHT CET 2022 Last Date Extended: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र (Maharashtra CET) ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (MHT CET 2022) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब इन परीक्षाओं के लिए 15 अप्रैल 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हों, वे इस प्रवेश परीक्षा (Maharashtra Common Entrance Test 2022) के लिए अब अगले 15 दिनों तक और आवेदन कर सकते हैं.
इन वेबसाइट्स से करें अप्लाई –
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET 2022) के लिए आवेदन करने के लिए आपको इन वेबसाइट्स पर जाना होगा – cetcell.mahacet.org और mhtcet2022.mahacet.org इसके पहले एमएचटी सीईटी परीक्षा के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 थी.
इस तारीख पर नहीं लगेगी लेट फीस –
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार आवेदन के लिए बढ़ाई गई अंतिम तारीख के अंदर अप्लाई करने पर कैंडिडेट्स को लेट फीस नहीं भरनी होगी. जबकि वे कैंडिडेट्स जो 16 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच अप्लाई करते हैं, उन्हें 500 रुपए लेट फीस देनी होगी.
बता दें कि एमएचटी सीईटी पूरे महाराष्ट्र के विभिन्न संस्थानों में इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और कृषि में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.
परीक्षा शेड्यूल भी हुआ घोषित –
कल ही महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी किया गया है. एमएचटी सीईटी शेड्यूल के मुताबिक पीसीएम ग्रुप के लिए परीक्षा का आयोजन 11 जून से 16 जून 2022 के बीच होगा. जबकि पीसीबी ग्रुप के लिए परीक्षाएं 17 जून से 23 जून 2022 के बीच आयोजित की जाएंगी. यहां देखें तारीख आगे बढ़ने का नोटिस.
यह भी पढ़ें: