Maharashtra: स्थिर बनी हुई है मनोहर जोशी की हालत, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं पूर्व सीएम
Manohar Joshi: बाला साहेब ठाकरे के करीबी नेताओं में एक मनोहर जोशी खराब सेहत के कारण मुंबई की हिंदुजा अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल के डॉक्टर उनकी सेहत पर निगरानी बनाए हुए हैं.

Maharashtra News: लोकसभा (Lok Sabha) के पूर्व अध्यक्ष और महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी (Manohar Joshi) की हालत अब स्थिर है. य़ह जानकारी उनके बेटे उन्मेश जोशी ने मीडिया को दी. मनोहर जोशी (85) को ‘ब्रेन हेमरेज’ हुआ था जिसके बाद उन्हें सोमवार को मुंबई के पी.डी. हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के बेटे उन्मेश जोशी नेको शनिवार शाम बताया, 'उनकी हालत अब स्थिर है.' अस्पताल ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा था कि जोशी अब भी गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है और वह ‘वेंटिलेटर’ पर नहीं है. वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं. उन्मेश जोशी ने शुक्रवार को बताया था कि उनके पिता की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और उन्हें आंशिक रूप से होश आ गया है.
ठाकरे परिवार ने अस्पताल जाकर पूछा हालचाल
बीते दिनों शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे मनोहर जोशी का हालचाल लेने के लिए हिंदुजा अस्पताल गए थे. मनोहर जोशी शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के करीबियों में रहे हैं. वह 1966 में शिवसेना के गठन के वक्त से ही इससे जुड़े हुए हैं. 1995 में महाराष्ट्र के सीएम बने थे. महाराष्ट्र का सीएम बनने वाले वह शिवसेना के पहले नेता हैं. 1995 में बीजेपी के साथ गठबंधन करते हुए शिवसेना ने सरकार बनाई थी. वह महाराष्ट्र के पहले गैर-कांग्रेसी सीएम बने थे. वह 1995 से लेकर 1999 तक प्रदेश के सीएम पद पर रहे.
सीएम से लेकर लोकसभा के स्पीकर पद का सफर
सीएम पद की जिम्मेदारी पूरी कर उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति का रुख किया था और 199 में मुंबई की उत्तर-मध्य सीट से शिवसेना के टिकट पर लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए. उस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी देश के सीएम थे जिन्होंने मनोहर जोशी को अपनी कैबिनेट में स्थान दिया था. तेरहवीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. बाद में उन्हें अटल बिहारी कैबिनेट में शामिल किया गया था. वह 2002 से 2004 के बीच लोकसभा के स्पीकर भी रहे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

