AIMIM ने कांग्रेस नेता को दिया मुंबई से चुनाव लड़ने का ऑफर, अब आरिफ नसीम खान ने दिया ये जवाब
Arif Naseem Khan: लोकसभा चुनाव में AIMIM की टिकट पर चुनाव लड़ने के ऑफर पर कांग्रेस नेता आरिफ नसीम खान का जवाब सामने आया है. ओवैसी की पार्टी ने मुंबई से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है.
AIMIM Offer to Arif Naseem Khan: महाराष्ट्र में कांग्रेस से नाराज नेता आरिफ नसीम खान को ओवैसी की AIMIM पार्टी ने मुंबई से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. छत्रपति संभाजीनगर से सांसद और पार्टी की तरफ से उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने इस बारे में 'X' पर जानकारी दी है.
इम्तियाज जलील का आरिफ नसीम खान को ऑफर
इम्तियाज जलील ने आरिफ नसीम खान को ऑफर देते हुए कहा कि "आपको उस पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए जो केवल मुस्लिम वोट चाहती है, उनका नेतृत्व नहीं. नसीम खान भाई आप एआईएमआईएम (AIMIM) के टिकट पर चुनाव क्यों नहीं लड़ते, जो हम आपको मुंबई में देने को तैयार हैं. यह एक अच्छा सौदा है, थोड़ा साहस दिखाएं और अवसर का लाभ उठाएं." इसपर अब कांग्रेस नेता नसीम खान की तरफ से खुद जवाब आ गया है.
नसीम खान ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को दिया जवाब
AIMIM के टिकट ऑफर पर कांग्रेस नेता मोहम्मद आरिफ (नसीम) खान कहते हैं, ''आजादी के बाद से कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों और हर जाति को समान अवसर दिए. एक व्यक्ति के रूप में मेरे बारे में कोई सवाल नहीं है. मैं मुस्लिम समुदाय का नेता हूं और मुसलमान मुझसे पूछ रहे हैं कि मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए कोई सीट क्यों नहीं दी गई. मैंने उनसे जो कहा, वो मेरे लिए बड़ा सवाल है. मैं एआईएमआईएम को उनके प्रस्ताव के लिए धन्यवाद देता हूं लेकिन मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा, एआईएमआईएम से कोई संपर्क नहीं. मैं कांग्रेस के साथ हूं और कांग्रेस में ही रहूंगा.”
कांग्रेस नेता मोहम्मद आरिफ (नसीम) खान कहते हैं, "मैं नेतृत्व पर कुछ नहीं कह रहा हूं. मैं सिर्फ उस पर बोलता हूं जो मेरा समुदाय सोचता है. मेरे नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी हैं. लेकिन जो लोग ज़मीन पर हैं उन्हें अपना नज़रिया बदलना होगा और हमारे बारे में भी सोचना होगा.”
ये भी पढ़ें: कांग्रेस से नाराज नेता आरिफ नसीम खान को AIMIM का ऑफर, इस सीट से चुनाव लड़ने का दिया न्योता