कांग्रेस ने महाराष्ट्र की एक सीट पर उतारा प्रत्याशी, चंद्ररपुर से इन्हें दिया टिकट
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी करते हुए महाराष्ट्र की एक सीट पर उम्मीदवार का ऐलान किया है. चंदरपुर सीट से प्रतिभा सुरेश को प्रत्याशी बनाया गया है.
Maharashtra Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने महाराष्ट्र की एक सीट पर प्रत्याशी उतारा है. चंदरपुर सीट से प्रतिभा सुरेश धनोरकर को टिकट दिया है. बता दें, धानोरकर ने महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट से पहले ही दावा ठोका था. यह उनके दिवंगत पति और कांग्रेस सांसद रहे बालू धानोरकर की सीट है.
जानें कौन हैं प्रतिभा धानोरकर
जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिभा सुरेश धानोरकर महाराष्ट्र में वरोरा-भद्रावती से कांग्रेस की विधायक हैं. उनका जन्म 9 जनवरी, 1986, वरोरा, चंद्रपुर जिले में हुआ था. प्रतिभा ने 2019 में पदभार ग्रहण किया था. उनके पति का नाम सुरेश धानोरकर हैं, जिनका निधन हो चुका है. उनके असामयिक निधन से पहले महाराष्ट्र से वो एकमात्र कांग्रेस सांसद थे.
The Central Election Committee of the party has selected the following candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha from the seats mentioned below: pic.twitter.com/kqzPHEfr5Y
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 24, 2024
बता दें, चंद्रपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को उम्मीदवार बनाया है. पिछले लोकसभा चुनाव में में कांग्रेस को महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों में से एकमात्र चंद्रपुर लोकसभा सीट पर जीत मिली थी. कांग्रेस नेता बालू धानोरकर चंद्रपुर से सांसद बने थे. पिछले साल उनका निधन हो गया था.
पांच चरणों में होंगे महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव
मालमू हो, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान होना है, जो 19 अप्रैल से लेकर 20 मई तक संपन्न किए जाएंगे. साथ ही, अकोला सीट पर उप चुनाव सेकंड फेज में होगा.
उमरेड विधायक ने छोड़ी कांग्रेस
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 से उमरेड विधायक राजू देवनाथ पारवे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और एकनाश शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए. उन्हें रामटेक लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. राजू पारवे के शिंदे समूह में शामिल होने से रामटेक संसदीय सीट पर बीजेपी गठबंधन की ताकत बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें: BJP Candidates List: बीजेपी ने महाराष्ट्र में 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, किसे मिला टिकट?