Maharashtra Congress Candidate List 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी में 14 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. साथ ही अंधेरी वेस्ट से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है. अब यहां से सचिन सावंत की जगह अशोक जाधव को टिकट दिया है.


बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की अंधेरी पश्चिम सीट से उम्मीदवार घोषित किए गए कांग्रेस की प्रदेश इकाई के महासचिव सचिन सावंत ने पार्टी नेतृत्व से उनकी उम्मीदवारी पर पुनर्विचार करने को कहा था. बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा विधायक अमित साटम को मैदान में उतारा है.


 






सचिन सावंत ने प्रभारी से किया था पुनर्विचार का आग्रह
सचिन सावंत ने रविवार (27 अक्टूबर) को बताया कि उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महाराष्ट्र इकाई के प्रभारी रमेश चेन्निथला से आग्रह किया है कि अंधेरी पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी पर पुनर्विचार किया जाए. उन्होंने कहा, "मैंने वांद्रे पूर्व सीट मांगी थी लेकिन वह सीट (गठबंधन सहयोगी) शिवसेना-यूबीटी को मिल गई. मैंने यह भी कहा है कि अंधेरी पश्चिम में मेरी उम्मीदवारी को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेताओं में नाराजगी है."


कम सीटें मिलने पर कार्यकर्ताओं में असंतोष 
विपक्षी महा विकास आघाडी के सहयोगी दलों द्वारा अब तक जारी की गई उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, सीट बंटवारे में मुंबई की 36 सीट में से कांग्रेस को 10 सीट मिली हैं, जिसके परिणामस्वरूप मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष है. कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने दावा किया कि शहर और राज्य इकाइयों के बीच अंदरूनी कलह के कारण पार्टी ने अपनी मुंबई इकाई को अधर में लटका दिया है.


इससे पहले कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अभी तक 99 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.


ये भी पढ़ें


शिंदे गुट की दूसरी लिस्ट जारी, संजय निरुपम को इस सीट से मिला टिकट, आदित्य ठाकरे के सामने किसे उतारा?