Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव लड़ेंगे नाना पटोले? महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ ने एक लाइन में दिया ये जवाब
Maharashtra Congress Candidate List: MVA में अभी ना तो सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आया और नाही अभी किसी उम्मीदवार का एलान हुआ है. अब चर्चा है कि कांग्रेस नेता नाना पटोले लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
Bhandara-Gondia Candidate Name: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज है. ऐसे में कौन नेता कहां से चुनाव लड़ेगा इसपर चर्चा जारी है. महायुति (NDA) और महा विकास अघाड़ी (MVA) में अपने-अपने नेताओं के साथ बैठक का दौर जारी है. इन दोनों गठबंधनों ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, सिर्फ बीजेपी ने ही 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वंचित बहुजन अघाड़ी की भूमिका से महाविकास अघाड़ी संकट में है. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रतिक्रिया दी है. यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से नाना पटोले को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
क्या बोले नाना पटोले?
नाना पटोले ने मीडिया प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब दिये. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने वंचित बहुजन अघाड़ी को महागठबंधन में शामिल करने पर टिप्पणी की. हम सहयोगियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. हमने वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ भी चर्चा की है. महाविकास अघाड़ी में वंचितों को कैसे शामिल किया जा सकता है, इस पर चर्चा चल रही है. आज या कल सीट आवंटन के साथ-साथ उम्मीदवारों के नाम भी तय हो जाएंगे. हमारे सहयोगियों की कुछ मांगें हैं. पटोले ने कहा कि वह उन मांगों का समाधान कर आगे बढ़ना चाहते हैं.
सांगली को लेकर कांग्रेस की क्या भूमिका है?
सांगली को लेकर भी महाविकास अघाड़ी में तनाव है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना दावा कर रही है कि सांगली सीट हमारी है. इस सीट पर ठाकरे चंद्रहार पाटिल को उम्मीदवार बनाने की तैयारी में हैं. तो कांग्रेस का रुख है कि हम ये सीट नहीं छोड़ेंगे. इस पर पटोले ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, हम सांगली को लेकर अपने सहयोगियों के साथ चर्चा कर रहे हैं.
क्या नाना पटोले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?
इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस चौंकाने वाली रणनीति अपनाती नजर आ रही है. ऐसी संभावना है कि नाना पटोले को कांग्रेस भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बना सकती है. वहीं विजय वडेट्टीवार को चंद्रपुर सीट से टिकट दिया जा सकता है. जब नाना पटोले से सवाल पूछा गया कि क्या आप दिल्ली जाना चाहते हैं? इस पर बोलते हुए पटोले ने कहा कि सभी को पार्टी के आदेश का पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने महाराष्ट्र में 11 सीट पर उम्मीदवारों के नाम किए तय! देखें लिस्ट