Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है. नागपुर लोकसभा सीट की अगर बात करें तो यहां से बीजेपी ने फिर नितिन गडकरी को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर पार्टी के विधायक विकास ठाकरे पर भरोस जताया है. कांग्रेस की तरफ से शनिवार देर शाम अलग-अलग राज्यों के 44 उम्मीदवारों के टिकटों का एलान किया गया है. नागपुर सीट से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के मुझ पर विश्वास के लिए आभारी हूं.


‘चुनाव में कौन जीतेगा यह कभी स्पष्ट नहीं होता’
कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे ने आगे कहा, "यहां कोई वीआईपी नहीं हैं और यहां चुनाव में कोई चुनौती नहीं है. मतदाता कभी नहीं बताते कि वे किसे वोट देंगे. चुनाव में कौन जीतेगा यह कभी स्पष्ट नहीं होता है. यह चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई है और मेरा मानना है कि हर कोई जानता है कि नागपुर किस विचारधारा का समर्थन करेगा."  


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की भी आई प्रतिक्रिया
वहीं नागपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीआर अंबेडकर का संविधान हमारी आत्मा तो संविधान बदलने का कोई सवाल ही नहीं उठता. आपातकाल में हमारे बारे में दुष्प्रचार फैलाया गया. कोई भी व्यक्ति अपनी जात, पंथ भाषा और पार्टी से नहीं बल्कि व्यक्ति अपने कार्यों और गुणवता से बड़ा होता है.


बता दें कि विकास ठाकरे कांग्रेस से मौजूदा विधायक है. इसके साथ ही वे नागपुर सिटी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और एआईसीसी के सदस्य भी हैं. महाराष्ट्र की 48 सीटों पर पांच चरणों में वोटिंग होगी. 19 अप्रैल से 20 मई के बीच महाराष्ट्र की 48 सीटों पर मतदान होगा.


यह भी पढ़ें: शरद पवार का बड़ा दांव, इस BJP कैंडिडेट के खिलाफ अजित पवार गुट के करीबी को देंगे टिकट?