Nana Patole on Lumpy Virus: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने लंपी वायरस (Lumpy Virus) को लेकर एक अजीब बयान दिया. उन्होंने लंपी वायरस को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस (Congress) नेता नाना पटोले ने कहा कि लंपी वायरस नाइजीरिया (Nigeria) में काफी समय से था और सरकार चीतों (Cheetah) को भी वहीं से लेकर आई है. सरकार जानबूझकर किसानों के नुकसाने के लिए इन चीतों के लेकर आई है.


कांग्रेस नेता नाना पटोले ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "ये जो लंपी वायरस के जो रोग है नाइजीरिया करके एक देश हैं वहां पर कई सालों से था. ये जो चीतों का लाया गया है वहीं से लाया गया है. चीतों के धब्बे और गायों पर इस वायरस से धब्बे समान हैं. केंद्र सरकार ने किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर यह व्यवस्था बनाई है."



बता दें कि लंपी वायरस के शुरुआत में गुजरात और राजस्थान में मिले थे. इसके बाद यह बीमारी धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में फैल गई. इस वायरस की चपेट से कई गोवंशों की मौत हो गई. इस वायरस के लिए स्वस्थ पशुओं को गोट पॉक्स का टीका दिया जा रहा है. डॉक्टरों की मानें तो लंपी वायरस पोक्सो वायरस की वजह से फैलता है, जो कि कीड़े, मक्खी मच्छर की वजह से होता है. लंपी वायरस से संक्रमित गोवंश होम्योपैथिक इलाज से 10-15 दिन में ठीक हो रहे हैं. बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आठ चीतों नामीबिया से भारत लाया गया था. नामीबिया से लाए गए इन चीतों को खुद पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के कुनो-नेशनल पार्क में छोड़ा था.


Andheri East Bypoll: शिंदे और ठाकरे गुट की पहला चुनावी आमना-सामना, अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को वोटिंग


CM शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज, कहा- हमारे लिए रैली की जगह नहीं बाला साहेब के सिद्धांत जरूरी