Exclusive: 'देवेंद्र फडणवीस मेरे दोस्त हैं लेकिन...', एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में नाना पटोले ने कसा तंज
ABP Shikhar Sammelan: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रदेश में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने महायुति को जनता लोकसभा चुनाव में ही पराजित कर चुकी है.
ABP Shikhar Sammelan: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस ने चुनाव में अपनी ताकत झोंक रखी है. इस बीच एबीपी न्यूज के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने महायुति की सरकार पर जमकर निशाना साधा.
नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र को आज बचाना है. महाराष्ट्र आज बर्बादी के कगार पर है. महायुति में ज्यादा विरोध है. महाविकास अघाड़ी की जीत तय है. सबसे ज्यादा सीट लाकर सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस मेरे दोस्त हैं लेकिन आंकड़ो खेल में माहिर हैं. नाना पटोले ने आगे कहा कि लोकसभा में इन लोगों (महायुति) ने जनता ने पराजित किया है. भष्ट्राचार की वजह से तिजोरी खाली हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ फैलाने में माहिर है. राहुल गांधी ने विदेश में जो बात कही है ये लोग समझने को तैयार नहीं है. महंगाई और किसान पर चर्चा करने को तैयार नहीं हैं. वहीं नाना पटोले ने राहुल गांधी की नाराजगी की खबरों पर भी बयान दिया.