ABP Shikhar Sammelan: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस ने चुनाव में अपनी ताकत झोंक रखी है. इस बीच एबीपी न्यूज के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने महायुति की सरकार पर जमकर निशाना साधा. 


नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र को आज बचाना है. महाराष्ट्र आज बर्बादी के कगार पर है. महायुति में ज्यादा विरोध है. महाविकास अघाड़ी की जीत तय है. सबसे ज्यादा सीट लाकर सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस मेरे दोस्त हैं लेकिन आंकड़ो खेल में माहिर हैं. नाना पटोले ने आगे कहा कि लोकसभा में इन लोगों (महायुति) ने जनता ने पराजित किया है. भष्ट्राचार की वजह से तिजोरी खाली हैं.


उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ फैलाने में माहिर है. राहुल गांधी ने विदेश में जो बात कही है ये लोग समझने को तैयार नहीं है. महंगाई और किसान पर चर्चा करने को तैयार नहीं हैं. वहीं नाना पटोले ने राहुल गांधी की नाराजगी की खबरों पर भी बयान दिया. 


बता दें कि महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 148 सीट पर और कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है. नामांकन दाखिल करने का मंगलवार (29 अक्टूबर) को अंतिम दिन था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पांच सीट महायुति के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि दो सीटों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया.


वहीं, विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) 89 और एनसीपी (एसपी) 87 सीट पर चुनाव लड़ रही है। छह सीट एमवीए के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि तीन विधानसभा सीट पर कोई स्पष्टता नहीं है. सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों ही खेमों सहित लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए.


ये भी पढ़ें


राज ठाकरे के बेटे के सामने एकनाथ शिंदे गुट ने क्यों उतारा उम्मीदवार? अब देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब