MVA में अब नहीं फंसेगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला? चुनाव से पहले तीनों दलों ने लिया ये फैसला
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से पहले MVA सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को लेकर दो विशेष समितियों का गठन किया है.
![MVA में अब नहीं फंसेगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला? चुनाव से पहले तीनों दलों ने लिया ये फैसला Maharashtra Congress formed two special committees to discuss seat sharing with MVA allies in assembly elections MVA में अब नहीं फंसेगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला? चुनाव से पहले तीनों दलों ने लिया ये फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/d7ed44d311f84720f31f559cf467a1f31722421643547359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) ने कमर कस ली है. लोकसभा चुनाव जैसी समन्वय की कमी विधानसभा में न हो इसलिए हर पार्टी के दो दो नेताओं की समन्वय समिति बनाई जाएगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाविकास अघाड़ी की समन्वय समिति बनाने का फैसला किया है.
चुनाव से पहले MVA ने लिया ये फैसला
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को लेकर शुक्रवार को दो विशेष समितियों का गठन किया.
राज्य स्तर के लिए गठित सात सदस्यीय समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, एमपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एम. आरिफ नसीम खान और पूर्व मंत्री नितिन राउत और सतेज (बंटी) पाटिल, शरद पवार की एनसीपी से जयंत पाटिल और अनिल देशमुख, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) से संजय राउत और सुभाष देसाई या अनिल परब शामिल हैं. यह समिति विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में समन्वय बनाए रखने का काम करेगी.
एमवीए में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए बनाई दो विशेष समिति
एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) और मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी (एमआरसीसी) के लिए समितियों को मंजूरी दी है. मुंबई क्षेत्र के लिए गठित समिति में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़, पूर्व मंत्री असलम खान और एमएलसी अशोक उर्फ भाई जगताप हैं.
एक पार्टी नेता ने यहां बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर समितियों को एमवीए सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) तथा अन्य छोटे दलों के साथ वार्ता करने के लिए कहा जाएगा, ताकि सदन की सभी 288 सीटों के लिए गठबंधन में बंटवारे पर आम सहमति बनाई जा सके.
ये भी पढ़ें: पूजा खेडकर पर UPSC का बड़ा एक्शन, अब नहीं रहेंगी IAS, परीक्षा देने पर भी लगी रोक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)