Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस को जल्द मिल सकता है नया प्रभारी, चुनाव से पहले किसे मिलेगी जिम्मेदारी?
Maharashtra Congress In-Charge: कर्नाटक में कैबिनेट में महाराष्ट्र के प्रभारी एचके पाटिल के शामिल होने के साथ ही कांग्रेस ने नए प्रभारी की तलाश शुरू कर दी है.
Maharashtra Congress News: चुनावी साल में महाराष्ट्र कांग्रेस का नया प्रभारी कौन बनेगा, इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस के वर्तमान महाराष्ट्र प्रभारी एचके पाटिल अब कर्नाटक में कैबिनेट मंत्री बन गए हैं. इसलिए संभावना है कि जल्द ही उनके स्थान पर नए प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी. महाराष्ट्र में सभी पार्टियां आगामी चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में काम कर रही है.
महाराष्ट्र में होने हैं चुनाव
यह महाराष्ट्र में चुनाव का साल है. मुंबई नगर निगम, लोकसभा सहित 25 नगर निगमों के साथ, अगले चरण में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. इसे देखते हुए कांग्रेस को अपना नया प्रभारी नियुक्त करना होगा. एबीपी माझा के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रारंभिक परीक्षा शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के 18 जून को विदेश से स्वदेश लौटने के बाद इसे लेकर आंदोलन और तेज होगा.
महा विकास अघाड़ी महाराष्ट्र में प्रयोग कर रहा है. यहां कांग्रेस नेतृत्व को एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार और शिवसेना के उद्धव ठाकरे से बातचीत करनी है. इसलिए उत्सुकता है कि नया प्रभारी कौन होगा.
महाराष्ट्र कांग्रेस का नया प्रभारी कौन होगा?
पाटिल कर्नाटक के गडग के रहने वाले हैं.
उनसे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे को 2018 में महाराष्ट्र का प्रभारी नियुक्त किया गया था.
2019 के चुनाव से ठीक पहले खड़गे जैसे वरिष्ठ नेता को कांग्रेस ने महाराष्ट्र भेजा था.
अब भी चुनाव एक साल दूर हैं, ऐसे में यह देखना अहम होगा कि कांग्रेस इस अहम साल में बागडोर किसे सौंपती है.
कांग्रेस में जल्द ही कार्यसमिति का नया गठन भी होने की उम्मीद है. रायपुर में ही महासभा में इसकी घोषणा की गई. इसलिए, यह अनुमान लगाया गया है कि नई कार्यसमिति और नए प्रभारी दोनों अगले कुछ दिनों में होंगे.
ये भी पढ़ें: Kolhapur: औरंगजेब की तस्वीर पर संग्राम, संजय राउत ने शिंदे-फडणवीस सरकार पर लगाए ये आरोप