Maharashtra Politics: बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस की क्या होगी रणनीति? नाना पटोले ने कहा- 'उनका मकसद सिर्फ...'
Nana Patole: महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नाना पटोले ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकना है.'
Nana Patole on BJP: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को हटाना है.आगे पटोले ने कहा, “हमारा लक्ष्य केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकना है. यह सरकार केवल निर्दोष लोगों का पैसा लूटती है. मुंबई से कभी महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ नारा दिया था और अब राहुल गांधी इस सरकार के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करेंगे. हमने एक बैठक की है और एजेंडे व रणनीतियों पर काम किया है.”
पटोले ने क्या कहा?
मुंबई अगस्त के अंतिम सप्ताह में इंडिया गठबंधन की तीसरी और महत्वपूर्ण बैठक की भी मेजबानी करेगा. पटोले ने कहा कि इंडिया कॉन्क्लेव की तैयारियां चल रही है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) की कोर कमेटी स्तर पर चर्चा के साथ कार्यक्रम की व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. इस बीच, 12 अगस्त को पुणे में व्यवसायी अतुल चोरडिया के आवास पर शरद पवार और बागी अजित पवार के बीच हुई मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में अटकलों को हवा दे दी है.
शरद पवार और अजित की बैठक
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि उनकी पार्टी के शीर्ष नेता एनसीपी संस्थापक शरद पवार के साथ उनकी राजनीतिक रूप से अलग हो चुके भतीजे और राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार के साथ बहुचर्चित मुलाकात पर चर्चा करेंगे, जब इस महीने के अंत में मुंबई में भारतीय गठबंधन का सम्मेलन होगा. राज्य कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने बुधवार को कहा कि बीजेपी विरोधी गठबंधन में शामिल वरिष्ठ पवार को लेकर उनकी पार्टी में कोई भ्रम नहीं है, लेकिन लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की इन चार सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी MNS, राज ठाकरे ने बनाया ये प्लान