Bhai Jagtap Reaction: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में संभावना जताई जा रही है कि कुछ अन्य विधायक भी पार्टी छोड़ सकते हैं. इसमें मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधान परिषद विधायक भाई जगताप का नाम भी शामिल है. सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों के बीच भाई जगताप ने साफ कर दिया है कि आखिर उनके मन में क्या है. उन्होंने कहा है कि मेरा अंतिम संस्कार भी कांग्रेस के झंडे के नीचे होगा.


क्या बोले भाई जगताप?
कांग्रेस नेता जगताप ने 'X' पर लिखा, 'कुछ शरारती तत्व अफवाह फैला रहे हैं कि भाई जगताप कांग्रेस छोड़ देंगे. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं कांग्रेस के उस तिरंगे को कभी नीचे नहीं रखूंगा, जिसे मैं छात्र जीवन से अपने कंधे पर लेकर चलता आया हूं। मैं पद, लालच और लाभ के लिए नहीं बना हूं.. और मैं किसी के बाप से नहीं डरता... बहुत तूफान आए और गए, कांग्रेस को न कोई खत्म कर पाया है और न ही कोई खत्म करेगा... हम कांग्रेस पार्टी को अपना पुराना गौरव वापस दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. हर कोई निश्चिंत हो सकता है कि मेरी आखिरी परेड कांग्रेस पार्टी के तिरंगे झंडे से ही निकलेगी.'


महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लग रहा है. कुछ दिन पहले पहले मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दिया और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ चले गए. इसके कुछ ही दिन बाद 40 साल से अधिक से कांग्रेस के साथ रहे बाबा सिद्दीकी ने भी पार्टी छोड़ दी और अजित गुट की एनसीपी में शामिल हो गए. इसके बाद अब महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वो सबसे पहले महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मिले और इसे कुछ ही देर बाद उनके इस्तीफे की खबर सामने आ गई. अब ये चर्चा है की अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: संजय राउत का बीजेपी पर बड़ा हमला, 'देश को हिंदू पाकिस्तान या ईरान...', मुस्लिम के बारे में भी बोले