Muslim Candidates in Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में हुए लोकसभा चुनावों में मुस्लिम मतदाताओं ने बड़ी संख्या में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का समर्थन किया था. इसी के मद्देनजर, कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने कांग्रेस नेतृत्व से मांग की है कि आगामी विधानसभा चुनावों में मुस्लिम समुदाय को उनकी जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व मिले और उन्हें 24 सीटें दी जाएं.
इसके लिए हुसैन दलवई ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पत्र भेजा है. इसके अलावा उन्होंने महा विकास अघाड़ी में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) को भी इस संदर्भ में पत्र लिखा है.
'आजतक' से बात करते हुए हुसैन दलवई ने कहा कि इस सिलसिले में वो आलाकमान से भी मुलाकात करेंगे. दलवई का कहना है कि महाराष्ट्र के कई विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम मतदाता प्रमुख भूमिका निभाते हैं. इनमें से कुछ क्षेत्रों में 50% से 78% तक मुस्लिम मतदाता हैं, जैसे कि मुंबई सेंट्रल, भिवंडी पूर्व, भिवंडी पश्चिम, मानखुर्द-शिवाजीनगर, और मुंबादेवी. इसके अलावा, अन्य क्षेत्रों में जैसे मुंब्रा-कलवा, बायकुला, वर्सोवा, बांद्रा पूर्व, कुर्ला, अमरावती, अकोला पश्चिम, और औरंगाबाद के कुछ हिस्सों में मुस्लिम मतदाताओं का प्रतिशत 30% से 47% तक है.
दलवई ने कांग्रेस नेतृत्व से अपील की है कि एमवीए को विधानसभा चुनावों में 24 मुस्लिम उम्मीदवार खड़े करने चाहिए. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि देश में मुस्लिम आबादी लगभग 15% है, लेकिन संसद में सिर्फ 24 मुस्लिम सांसद हैं, जबकि यह संख्या 79 होनी चाहिए.
हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के अप्रत्याशित प्रदर्शन के बाद, 288 विधानसभा सीटों के लिए 1,400 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अधिकांश मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों से हैं. इस क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. यहां तक कि सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ सदस्य भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने में रुचि दिखा रहे हैं.
लोकसभा चुनावों में 48 में से 13 सीटें जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जहां पहले विदर्भ और मराठवाड़ा में भाजपा का मजबूत प्रभाव था, वहीं अब कांग्रेस ने इन क्षेत्रों में सबसे अधिक सीटें हासिल की हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Mumbai Crime: भायखला में ट्यूशन टीचर के घर अचानक घुसा शख्स, बच्चों पर किया चाकू से हमला