Bmc Election 2022:  बीएमसी चुनाव को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी सरगर्मी तेज होती दिख रही है. कांग्रेस (Congress) ने गंभीर आरोप लगाते हुए बीएमसी चुनाव के लिए तय किए गए परिसीमन और सीमांकन को रद्द करने की मांग की है. कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से अपील की है कि वार्डों का परिसीमन रद्द किया जाए. कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाए गए हैं कि शिवसेना को चुनाव में फायदा पहुंचाने के मकसद से ये परिसीमन की प्रक्रिया की गई. मुंबई कांग्रेस के पूर्व प्रमुख देवड़ा ने अपनी पार्टी के पार्षदों की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है और इस मामले को फौरन संज्ञान में लेने की अपील की है.


नगर निगम और निर्वाचन आयोग को मिली 800 आपत्तियां


देवड़ा ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका में वार्डों का फिर से सीमांकन करने के लिए फरवरी 2022 में सुझाव और आपत्तियां मांगी गई थीं. नगर निगम और राज्य निर्वाचन आयोग को लगभग 800 आपत्तियां मिल चुकी हैं. देवड़ा ने आरोप लगाया कि इन आपत्तियों में से किसी का भी निस्तारण नहीं किया गया है. देवड़ा ने आरोप लगाया कि इस तरह वार्डों की सीमाओं का परिसीमन और सीमांकन केवल एक पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया.'


Mumbai Murder: मुंबई के होटल में मिली महिला की लाश, हत्या के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार


लैंगिक आधार पर तय किया गया वार्डों पर आरक्षण


मिलिंद देवड़ा का आरोप है कि 2017 के नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के जीते गए 30 में से 20 वार्डों का परिसीमन किया गया है. इससे साफ है कि कांग्रेस को चुनाव में काफी नुकसान होगा. मई 2022 में इसी तरह से मनमाने तरीके से लैंगिक आधार पर वार्डों पर आरक्षण तय किया गया. इस आरक्षण की वजह से कांग्रेस के प्रतिनिधित्व वाले 30 वार्डों में से 21 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगे.


Pune School News: भारी बारिश की चेतावनी के बीच पुणे नगर निगम का आदेश- कल बंद रहेंगे सभी स्कूल