Nana Patole Accident News: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. चुनाव प्रचार करके लौट रहे नाना पटोले की गाड़ी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी है. ये हादसा भंडारा (Bhandara) जिले के भीलवाड़ा इलाके में हुआ है. नाना पटोले की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इस हादसे में नाना पटोले बाल-बाल बचे हैं. नाना पटोले की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने की प्रतिक्रिया
इस हादसे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अतुल लोंढे (Atul Londhe Patil) ने 'X' पर लिखा, "विपक्ष के नेताओं को खत्म कर बीजेपी को चुनाव जीतना है क्या? महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले भंडारा जिला में प्रचार दौरे पर गए थे और मंगलवार को रात को कारदा गांव के पास उनकी गाड़ी को एक ट्रक ने ठोकर मार दी, यह बेहद ही गंभीर बात है, और हमें शक है की क्या यह उनका एक्सीडेंट करने का प्रयास था? जनता के आशीर्वाद से नाना पटोले को कुछ नहीं हुआ है."






कहा जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ तब नाना पटोले मीटिंग कर रहे थे. सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया. यह घटना आधी रात के आसपास की है. यहां बता दें, महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर बात बनने के बाद सभी नेता अब चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.


ये भी पढ़ें: राज ठाकरे के NDA को समर्थन देने पर संजय राउत की प्रतिक्रिया, 'कौनसी फाइल खुली जिसके बाद...'