Uddhav Thackeray: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) की यहां 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली बैठक के सिलसिले में रविवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने गठबंधन के कार्यक्रम समेत शरद पवार और अजित के बीच हुई मुलाकात को लेकर चर्चा की.


उद्धव ठाकरे और नाना पटोले की मुलाकात
पटोले ने कहा कि पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच हुई बैठक को लेकर महा विकास आघाडी के कार्यकर्ताओं में फैले भ्रम के मुद्दे पर भी इस मुलाकात के दौरान चर्चा हुई. पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ महाराष्ट्र के लोग हमें एक समझ रहे हैं और कार्यकर्ताओं में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. महा विकास आघाडी एकजुट है तथा सभी का रुख बिल्कुल शुरुआत में ही स्पष्ट हो जाना चाहिए.’’


अजित पवार से जुड़े सवाल पर क्या बोले शरद पवार?
कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी महा विकास आघाडी के घटक दल हैं. दिन में शनिवार को अजित पवार के साथ पुणे में ‘गुप्त’ बैठक के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा था, ‘‘मैं आपको एक तथ्य बताना चाहता हूं कि वह मेरा भतीजा है. अपने भतीजे से मिलने में क्या गलत है? यदि परिवार का वरिष्ठ व्यक्ति परिवार के दूसरे सदस्य से मिलना चाहता है तो इससे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.’’ समझा जाता है कि एनसीपी अध्यक्ष और अजित पवार एक व्यवसायी के घर पर मिले थे. बता दें, शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल देखी जा रही है. इसको लेकर कई नेताओं के बयान सामने आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: अजित पवार के साथ 'सीक्रेट मीटिंग' पर शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया, BJP के साथ गठबंधन पर कहा...