'RSS के विचारों के कारण बदलापुर स्कूल में पुलिस पर दबाव, CCTV फुटेज गायब', नाना पटोले का गंभीर आरोप
Badlapur School Case: बदलापुर में बच्चियों के यौन उत्पीड़न पर कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी-आरएसएस पर पुलिस दबाव डालने का आरोप लगाया है. MVA ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है.
Nana Patole on RSS: बदलापुर के एक स्कूल में 13 अगस्त को दो मासूम बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटना घटित हुई थी जिसके बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया. इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चूंकि यह स्कूल बीजेपी और आरएसएस से जुड़ी विचारधारा का है, इसलिए पुलिस पर दबाव डाला जा रहा है.
कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर बोला हमला
आज नंदुरबार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नाना पटोले ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र को गुजरात जैसा बनाने की कोशिश की जा रही है और बदलापुर स्कूल के बीजेपी-आरएसएस से जुड़े होने के कारण पुलिस दबाव में है. पटोले ने यह भी दावा किया कि स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को गायब कर दिया गया है और मुख्यमंत्री ने बदलापुर जाकर मामले को दबाने की कोशिश की है.
पटोले ने आगे कहा कि पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और उन्हें गिरफ्तार नहीं करने से जनता में आक्रोश फैल गया है. उन्होंने इसे राजनीतिक मुद्दा न बताते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है. इसके विरोध में 24 तारीख को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया गया है, ताकि सरकार को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा सके.
इसके अलावा, नाना पटोले ने 'लाड़ली बहन' योजना के प्रचार-प्रसार पर खर्च हुए चार सौ करोड़ से अधिक की धनराशि को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता को 1500 रुपये नहीं चाहिए, बल्कि वे अपनी लड़कियों की सुरक्षा चाहते हैं. पटोले ने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार असंवैधानिक है और राज्य के खजाने को लूटा जा रहा है.
महा विकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है, जिसमें नाना पटोले ने जनता से बड़े पैमाने पर शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बदलापुर की घटना ने महाराष्ट्र की छवि को धूमिल किया है और इसके खिलाफ बंद का आयोजन भ्रष्ट गठबंधन सरकार के खिलाफ किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'क्या शरद पवार बदलापुर में मणिपुर...', शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने MVA के नेताओं को घेरा