Padmakar Valvi News: महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है. कांग्रेस के नेता पद्माकर वलवी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वलवी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और अशोक चव्हाण की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. पद्माकर वलवी नंदुरबार जिले से 3 बार विधायक रहें हैं. वे उत्तर महाराष्ट्र के बड़े कांग्रेस नेता हैं और कांग्रेस-एनसीपी की पिछली सरकार में मंत्री रह चुके हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल ही नंदुरबार जिले में पहुंची थी. पद्माकर वलवी के बीजेपी ज्वाइन करने से कांग्रेस को नंदुरबार में बड़ा झटका लगा है.
पद्माकर वलवी की पहली प्रतिक्रिया
बीजेपी में शामिल होने के बाद पद्माकर वलवी ने कहा, ''बीजेपी के काम करने की गति, राज्य से लेकर केंद्र तक पार्टी की बनाई योजना लोगों तक पहुंचती है. इसका असर देखने को मिल सकता है. हम कांग्रेस के सच्चे कार्यकर्ता वर्षों से परेशान थे. मैं एक साल तक परेशान रहा. मुझे उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करने का मौका मिलेगा. कांग्रेस में लोग वाकई परेशान हैं. कांग्रेस संगठन के प्रबंधन में कोई समन्वय नहीं है. पार्टी (बीजेपी) मुझे जो भी भूमिका सौंपेगी, मैं उसे निभाऊंगा.''
बीजेपी में शामिल होते पद्माकर वलवी
अशोक चव्हाण का बयान
इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "जो लोग कांग्रेस में हैं, उन्हें अपना भविष्य नहीं दिख रहा है. कई लोग बीजेपी में आने को तैयार हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, कई और लोग बीजेपी में शामिल होंगे. CAA पर चव्हाण ने कहा, सीएए पर यह स्वाभाविक है कि केरल और कर्नाटक की सरकारें बाधाएं पैदा करेंगी.
ये भी पढ़ें: CAA Rules: उद्धव ठाकरे ने सीएए कानून को बताया 'चुनावी हथकंडा', बोले- 'पहले कश्मीरी पंडितों को...'