रद्द होगा देवेंद्र फडणवीस का निर्वाचन? सीएम की जीत को कांग्रेस नेता ने दी हाई कोर्ट में चुनौती
Maharashtra Politics: प्रफुल्ल विनोदराव गुडधे के वकील एबी मून ने बताया कि उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान कई अनिवार्य प्रविधानों का पालन नहीं किया गया.
Maharashtra News: कांग्रेस नेता प्रफुल्ल विनोदराव गुडधे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जीत में प्रक्रियागत खामियों का दावा किया है. उन्होंने इस मामले को लेकर शनिवार (4 जनवरी) को बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर पीठ का दरवाजा खटखटाया है. विधानसभा के लिए पिछले साल हुए चुनाव में गुडधे नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में देवेंद्र फडणवीस से 39710 मतों से हार गए थे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रफुल्ल विनोदराव गुडधे के वकील एबी मून ने बताया कि उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, क्योंकि चुनाव के दौरान कई अनिवार्य प्रविधानों का पालन नहीं किया गया. कोर्ट से परिणाम को अमान्य घोषित करने का आग्रह किया गया है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर जिन्हें तिओसा सीट से हार मिली थी, पार्टी के उनके पांच सहयोगियों और एक एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता ने भी इसी तरह की याचिकाएं दायर की हैं.
विनोदराव गुडधे ने क्या कहा?
याचिकाकर्ता विनोदराव गुडधे ने कहा, चुनाव आयोग ने ईवीएम से चुनाव कराने की अधिसूचना जारी नहीं की है. चुनाव परिणाम में हारने वाले प्रत्याशियों द्वारा मांगे जाने के बाद भी सीसीटीवी फुटेज, फॉर्म नंबर 17 उपलब्ध नहीं कराया गया है.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महाविकास अघाड़ी को बड़ी जीत मिली थी. इसलिए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को काफी उम्मीदें थीं. कांग्रेस नेताओं की ओर से भी दावे किए जा रहे थे कि राज्य में महाविकास अघाड़ी दोबारा सत्ता में आएगी, लेकिन चुनाव नतीजों में महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा. जिसके बाद से विपक्षी नेताओं ने ईवीएम का भी मुद्दा उठाया.
विधानसभा चुनाव के नतीजे
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए आम चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे. हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने कुल 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से 230 सीटें हासिल कीं. बीजेपी ने 132 सीटें जीतीं, जबकि उनके सहयोगी दल एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीटें जीतीं और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं.
वहीं महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को करारा झटका लगा, जिसमें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 16 सीटें हासिल कीं, और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) को सिर्फ़ 10 सीटें मिलीं.
ये भी पढ़ें- रायगढ़: 400 km दूर से पिकनिक मनाने आए छात्रों की बिगड़ी तबीयत, 18 को कराना पड़ा भर्ती