Maharashtra Politics: 'अजित पवार होंगे महाराष्ट्र के सीएम', कांग्रेस नेता के दावे पर देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब
Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर एकबार फिर अजित पवार के नाम की चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के दावे पर अब खुद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है.
![Maharashtra Politics: 'अजित पवार होंगे महाराष्ट्र के सीएम', कांग्रेस नेता के दावे पर देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब Maharashtra Congress Leader Prithviraj Chavan claim Ajit Pawar will be CM Eknath Shinde Devendra Fadnavis respond Maharashtra Politics: 'अजित पवार होंगे महाराष्ट्र के सीएम', कांग्रेस नेता के दावे पर देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/31bb331c27b8d611f3c19588bcd6b0641690248929736359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prithviraj Chavan Claim: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया कि एनसीपी के कद्दावर नेता अजित पवार को 10 अगस्त के आसपास एकनाथ शिंदे की जगह महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाएगा, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टिप्पणी की कि सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच "स्पष्टता" है कि शिंदे मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री बने रहेंगे. इससे पहले, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी पहले दावा किया था कि अजित पवार शीर्ष पद संभालेंगे.
कांग्रेस नेता चव्हाण का दावा
चव्हाण ने दावा किया कि सीएम शिंदे और शिवसेना के 15 अन्य विधायकों की अयोग्यता पर फैसला 10 अगस्त के आसपास लिया जाएगा. समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से पूर्व मुख्यमंत्री ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल को बताया, "शिंदे और अन्य विधायकों की अयोग्यता पर निर्णय लेने के बाद, मौजूदा उपमुख्यमंत्री अजित पवार को 10 अगस्त के आसपास मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया जाएगा."
क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने इस बात पर जोर दिया, "आजकल कई वरिष्ठ नेताओं को अटकलें लगाते हुए देखा जा सकता है. वे जितनी चाहें उतनी अटकलें लगा सकते हैं. तीनों दलों के तीनों नेता स्पष्ट थे कि सीएम एकनाथ शिंदे हैं और वह सीएम बने रहेंगे. इसमें कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है." उन्होंने कहा, मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहूंगा - किसी को भी अपने मन में कोई भ्रम नहीं रखना चाहिए. अगर विपक्ष भ्रम पैदा करने की कोशिश करता है, तो इसका मतलब है कि वे पतंगबाजी कर रहे हैं और उनकी पतंग नीचे आ जाएगी (उनकी पतंग कट जाएगी)."
कांग्रेस नेता ने किया था ये दवा
इससे पहले चव्हाण ने यह भी दावा किया कि बीजेपी-शिंदे के नेतृत्व में अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं है, "क्योंकि उनका अपने गृह जिले ठाणे के बाहर कोई प्रभाव नहीं है". पीटीआई के हवाले से उन्होंने कहा, ''बीजेपी के पास अब अजित पवार के रूप में एक विकल्प है.'' कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ''इस्तेमाल करो और फेंक दो'' की कार्यशैली के अनुरूप होगा. जब अजित पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के आठ विधायक 2 जुलाई को शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हुए तो शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने भी इसी तरह के दावे किए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)