Maharashtra Agriculture News: कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे विदेश यात्रा पर हैं, जबकि राज्य के किसान सूखे की मार झेल रहे हैं. सूखे की स्थिति की समीक्षा करने जालना जाने से पहले यहां संवाददाताओं से बातचीत में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि पिछले तीन महीनों में मराठवाड़ा क्षेत्र में 267 किसानों ने आत्महत्या की है और मांग की कि किसानों के कर्ज माफ किए जाएं.


वडेट्टीवार ने आगे कहा, कृषि मंत्री को इस महीने बीज, फसल, उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा करनी चाहिए. लेकिन वे किसानों को सूखे की मार झेलते हुए छोड़कर विदेश चले गए, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी स्थिति में वे कैसे जा सकते हैं?' सूखे की ऐसी विकट स्थिति और सरकार यह कहकर लोगों, किसानों को मूर्ख बना रही है कि (लोकसभा चुनावों के मद्देनजर) आदर्श आचार संहिता लागू है. 


वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य के किसानों को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण भी नुकसान उठाना पड़ा है. सरकार फसल नुकसान का सर्वेक्षण करने का आदेश देती है, लेकिन किसानों को कोई सहायता नहीं देती. मराठवाड़ा में लोग सूखे से तबाह हैं. पिछले तीन महीनों में इस क्षेत्र में 267 किसानों ने आत्महत्या की है. लोगों को यहां पीने का पानी नहीं मिलता है.


वडेट्टीवार ने मांग की कि किसानों के कर्ज और बिजली के बिल माफ किए जाएं और उन्हें मुफ्त में बीज उपलब्ध कराए जाएं. उन्होंने कहा कि मवेशियों को पानी और चारा उपलब्ध कराया जाना चाहिए. वडेट्टीवार ने दावा किया कि यह एक पाप है जो मोदी सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजों की कीमतों में 25 से 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और उर्वरकों पर सब्सिडी रद्द कर दी गई है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra BJP Protest: बीआर आंबेडकर की तस्वीर फाड़ने का मामला, जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ BJP का विरोध प्रदर्शन