(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे? कांग्रेस ने किया आमंत्रित
Uddhav Thackeray: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' जल्द ही मुंबई में एंट्री लेगी. इससे पहले कांग्रेस ने शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को इस यात्रा में शामिल होने के लिए न्योता दिया है.
Bharat Jodo Nyay Yatra in Mumbai: कांग्रेस नेता नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक राजनीतिक आंदोलन है. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा 17 मार्च को मुंबई में एक रैली के साथ समाप्त होगी, जिसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे इंडिया ब्लॉक के नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं.
उद्धव ठाकरे को मिला न्योता
इस यात्रा को 'भारत एकता और न्याय मार्च' या 'न्याय मार्च' के रूप में भी जाना जाता है. इसका उद्देश्य बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, अमीर-गरीब विभाजन और किसानों से संबंधित मुद्दों जैसे अन्याय के खिलाफ लड़ना है. मुंबई में एंट्री से पहले आज कांग्रेस के कई नेताओं ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
राहुल गांधी की यात्रा का मुंबई में समापन
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कल 12 मार्च को नंदुरबार से महाराष्ट्र में प्रवेश होगा. 12 मार्च से 17 मार्च तक यह यात्रा नंदुरबार, धुले, नासिक, मोखाडा, ज्वार, विक्रमगढ़, वाड़ा, भिवंडी और ठाणे होते हुए मुंबई में प्रवेश करेगी और चैत्यभूमि पर समाप्त होगी. उस दिन 17 मार्च को एक बड़ी बैठक शिवाजी पार्क में होगी.
कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधिकारी से की मुलाकात
इस यात्रा की सुरक्षा और आज शिवाजी पार्क में होने वाली बैठक को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता बाला साहेब थोराट, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार और एआईसीसी सचिव आशीष और वर्षा गायकवाड ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक रश्मी शुक्ला से उनके कार्यालय में मुलाकात कर चर्चा की. यहां बता दें, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी- एससीपी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा हैं. इसलिए कांग्रेस इस गठबंधन से जुड़े नेताओं को न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रही है.