Lok Sabha Election: कांग्रेस विधायक प्रतिभा धनोरकर ने महाराष्ट्र की इस सीट से ठोका दावा, कहा- 'मेरी उम्मीदवारी...'
Chandrapur Lok Sabha Seat: महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक प्रतिभा धनोरकर ने चंद्रपुर लोकसभा सीट से अपना दावा पेश किया है. इस सीट से शिवानी वडेट्टीवार ने भी दावा ठोका था.
Maharashtra Congress Candidate List: महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा सीट से दिवंगत कांग्रेस सांसद बालू धनोरकर की पत्नी और वरोरा-भद्रावती विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक प्रतिभा धनोरकर ने चंद्रपुर लोकसभा सीट पर अपना दावा पेश किया है.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा सीट से दिवंगत कांग्रेस सांसद बालू धनोरकर की पत्नी और वरोरा- भद्रावती विधानसभा छेत्र से मौजूदा विधायक प्रतिभा धनोरकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर अपने समर्थकों के लिए एक संदेश जारी किया है.
प्रतिभा ने लिखा है कि आज समय भले ही बदल गया हो लेकिन परिस्थिति बदली नहीं है. "आपली उम्मीदवारी फिक्स आहे" मेरी उम्मीदवारी तय है. न्याय और हक के इस लड़ाई में संयम बनाए रखें. खास बात यह है कि, प्रतिभा धनोरकर के तरफ से दावेदारी ऐसे समय मे पेश किया जब चर्चा चल रही है कि चंद्रपुर से प्रतिभा धनोरकर को उम्मीदवार बनाया जाए या फिर शिवानी वडेट्टीवार (विधानसभा में नेता विपक्ष विजय वडेट्टीवार की बेटी) को उम्मीदवार बनाया जाए.
चंद्रपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में (2019) में कांग्रेस को महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों में से एकमात्र चंद्रपुर लोकसभा सीट पर जीत मिली थी. कांग्रेस नेता बालू धनोरकर चंद्रपुर से सांसद बने थे. पिछले साल उनका निधन हो गया था.
कौन हैं प्रतिभा धनोरकर?
प्रतिभा सुरेश धानोरकर महाराष्ट्र में वरोरा-भद्रावती (Varora-Bhadravati) से कांग्रेस की विधायक हैं. उनका जन्म 9 जनवरी, 1986, वरोरा, चंद्रपुर जिले में हुआ था. उनके दो बच्चे हैं. उन्होंने 2019 में पदभार ग्रहण किया था. उनके पति का नाम सुरेश धानोरकर है जिनका निधन हो चुका है. उनके असामयिक निधन से पहले महाराष्ट्र से वो एकमात्र कांग्रेस सांसद थे. यहां बता दें, कांग्रेस ने महाराष्ट्र में अभी तक सीटों को लेकर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सीट शेयरिंग के ऐलान से पहले ही कांग्रेस का फैसला, इस कैंडिडेट के नाम पर लगाई मुहर