Zeeshan Siddique met Ajit Pawar: कांग्रेस के दो विधायक जीशान सिद्दकी और हिरामन खोसकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे. जीशान कल एनसीपी के मंच पर नजर आए थे. आज एक और इगतपुरी के विधायक हिरामन खोसकर भी एनसीपी के करीब पहुंच गए हैं. अगर कांग्रेस के ये दोनों विधायक एनसीपी में शामिल होते हैं तो कांग्रेस को बांद्रा और इगतपुरी में आगामी विधानसभा चुनाव में नुकसान हो सकता है.


महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात पर कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा, "मैं उपमुख्यमंत्री के साथ निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने गया था." विधानसभा चुनावों में उनके भविष्य के कदम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "कांग्रेस मुझे दरकिनार कर रही है और अस्पष्ट संदेश दे रही है. जब मैं एमवीए में था तो मुझे हमेशा काम करने से रोका जाता था. वे जो भी कहेंगे, मैं वही करूंगा."






जन सम्मान यात्रा में हुए थे शामिल
महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की जन सम्मान यात्रा में हिस्सा लिया. सिद्दीकी ने यह भी कहा कि कांग्रेस उनकी उपेक्षा कर रही है. यात्रा दोपहर में मुंबई के बांद्रा ईस्ट पहुंची, जहां से सिद्दीकी कांग्रेस विधायक हैं.


सिद्दीकी के पिता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी हाल में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गए थे. पिछले महीने राज्य में विधान पार्षद चुनावों के दौरान कांग्रेस के छह विधायकों ने ‘क्रॉस वोटिंग’ की थी. ऐसी चर्चा थी कि जीशान सिद्दीकी उन छह विधायकों में शामिल थे.


जीशान सिद्दीकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का स्वागत करने की जिम्मेदारी ले रहा हूं, क्योंकि उनकी रैली मेरे विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी. मैं इस अवसर पर सरकार की लाड़ली बहन योजना के लिए अपना समर्थन जता रहा हूं, जिससे हमारे राज्य की कई महिलाओं को बहुत लाभ होगा.’’


कांग्रेस पर हमला करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि उनकी पार्टी उन्हें कार्यक्रमों और बैठकों में आमंत्रित नहीं कर रही है. उन्होंने दावा किया, ‘‘कुछ दिन पहले सांसद वर्षा गायकवाड़ ने मुंबई में न्याय रैली आयोजित की थी, जो मेरे विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरी. कांग्रेस में होने के बावजूद मुझसे न तो सलाह ली गई और न ही मुझे इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया. मेरे साथ ऐसा ही व्यवहार किया जा रहा है.’’


बांद्रा ईस्ट के विधायक ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने उम्मीदवारों को नामांकन पत्र वितरित करना शुरू कर दिया है. हालांकि, जब मेरे प्रतिनिधि ने पार्टी से संपर्क किया, तो उन्हें नामांकन पत्र देने से मना कर दिया गया. मेरे लिए संदेश स्पष्ट है. फिर भी, मैं आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं.’’


ये भी पढ़ें: '...तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा', देवेंद्र फडणवीस ने सीएम शिंदे का जिक्र कर क्यों कही ये बात?