Watch: विपक्ष के सांसदों ने हाथ में संविधान थामकर लोकसभा में ली शपथ, आप भी देखें नजारा
Maharashtra Congress MP Oath: महाराष्ट्र कांग्रेस के ज्यादातर सांसदों ने आज अपने हाथों में संविधान की कॉपी लेकर शपथ ली. इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया.
![Watch: विपक्ष के सांसदों ने हाथ में संविधान थामकर लोकसभा में ली शपथ, आप भी देखें नजारा Maharashtra Congress MP Praniti Shinde Balwant Baswant Wankhade took oath Holding Constitution Copy in hand Watch: विपक्ष के सांसदों ने हाथ में संविधान थामकर लोकसभा में ली शपथ, आप भी देखें नजारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/9aafb51fcec17919b9ac661c3c68a74e1719299285211359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress MP Oath in Parliament: अठारहवीं लोकसभा (Lok Sabha) के पहले सत्र की शुरुआत हो चुकी है. संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi), उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ही अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. इस दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस के ज्यादातर सांसदों ने अपने हाथों में संविधान की कॉपी लेकर शपथ ली. कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया और सदस्यों को शपथ दिलाई.
महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी शरद गुट और उद्धव गुट की शिवसेना के सांसदों ने अलग-अलग भाषा में शपथ ली. किसी ने हिंदी में शपथ ली तो किसी ने मराठी में शपथ ली. वहीं शपथ के दौरान कांग्रेस के नंदुरबार सांसद एडवोकेट गोवाल कागदा पाडवी, कांग्रेस की धुले सांसद बच्छाव शोभा दिनेश, सोलापुर से कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे के हाथों में संविधान की कॉपी थी.
Congress MP from Solapur, Maharashtra Praniti Shinde takes oath holding the Constitution in her hands.🔥❤️#ParliamentSession pic.twitter.com/M7OJPcTEvv
— Ashish 𝕏|.... (@Ashishtoots) June 25, 2024
इसके अलावा कांग्रेस के अमरावती सांसद बलवंत बसवंत वानखड़े, कांग्रेस रामटेक सांसद श्याम कुमार दौलत बर्वे, भंडारा-गोंदिया सांसद डॉक्टर प्रशांत यादवराव पडोले, कांग्रेस के गढ़चिरौली-चिमूर सांसद डॉक्टर किरसान नामदेव, चंद्रपुर की कांग्रेस सांसद धानोरकर प्रतिभा सुरेश उर्फ बालूभाऊ ने भी आज शपथ ली.
अन्य राज्यों के कांग्रेस सांसदों ने भी दिया ये संदेश
विपक्षी सदस्य 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन की बैठक में संविधान की प्रति लेकर पहुंचे थे. असम के धुबरी से निर्वाचित कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने अपने हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ पढ़ी. बिहार के सासाराम से कांग्रेस के सदस्य मनोज कुमार ने भी अपने हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ ग्रहण की. हालिया लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने संविधान को एक बड़ा मुद्दा बनाया था. उनका आरोप था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संविधान बदलना चाहती है.
ये भी पढ़ें: पांच सीट और 35 दावेदार! MLC चुनाव में आसन नहीं बीजेपी की राह, जेपी नड्डा से मिले देवेंद्र फडणवीस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)