Nana Patole on Himanta Biswa Sarma: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर कहा, "हिमंत बिस्वा सरमा पहले कांग्रेस में ही थे. वह वहां (बीजेपी) जाकर खुद को सिद्ध करना चाहते हैं लेकिन कुछ समय में उनकी अक्ल ठिकाने आ जाएगी... हिमंत बिस्वा सरमा ने जो बात कही है, वो RSS और बीजेपी में अपनी साख बढ़ाने की नासफल कोशिश के तहत कही है..."


क्या बोले असम के सीएम?
मध्य प्रदेश के खंडवा में एक सार्वजनिक बैठक में, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इजराइल-हमास संघर्ष पर चुप्पी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की. सरमा ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े रुख के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनुच्छेद 370 को खत्म करने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमित शाह की सराहना भी की.


राहुल गांधी पर निशाना
सीएम हिमंत ने कहा कि राहुल गांधी ने 'भारत के हमास' के डर से हमास के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला. “आज आप इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध की खबरें देख रहे हैं. हमें फिलिस्तीन से कोई समस्या नहीं है. लेकिन हमास ने क्या किया? उन्होंने बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी और सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया. पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया. लेकिन राहुल गांधी ने 'भारत के हमास' के डर से हमास के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला.


सुप्रिया सुले पर भी साधा था निशाना
कुछ दिन पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे. सरमा से जब मौजूदा संघर्ष पर पवार की राय के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि शरद पवार सुप्रिया मैडम को हमास के लिए लड़ने के लिए गाजा भेजेंगे."


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: बिहार CM नीतीश कुमार के बयान पर महाराष्ट्र में गरमाई राजनीति, अब सांसद नवनीत राणा ने कह दी ये बात