Adipurush: 'क्या सेंसर बोर्ड सो रहा था?', फिल्म आदिपुरुष को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, की बैन की मांग
Nana Patole on Film Adipurush: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर अब सेंसर बोर्ड पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. नाना पटोले ने कहा, फिल्म निर्माताओं को भारत के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
Film Adipurush Controversary: महाराष्ट्र कांग्रेस ने सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाते हुए सोमवार को हिंदू धार्मिक मूर्तियों का अपमान करने के लिए बॉलीवुड फिल्म 'आदिपुरुष' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. प्रदेश पार्टी अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि पिछले सप्ताह के अंत में रिलीज हुई इस फिल्म में भगवान राम और भगवान हनुमान का 'अपमान' किया गया है और विभिन्न राज्यों में इसे लेकर नाराजगी है.
नाना पटोले ने क्या कहा?
नाना पटोले ने कहा, बीजेपी हमेशा चिल्लाती रहती है कि वह हिंदुत्ववादी सरकार है, लेकिन जब बात भगवान राम और हनुमान पर अपशब्दों वाली फिल्म की आती है, तो वह चुप रहती है. उन्होंने कहा कि श्री हनुमान के चरित्र को 'अपमानजनक संवाद' दिए गए हैं और 500 करोड़ रुपये के बजट की फिल्म बनाने के नाम पर उन्होंने एक कार्टून फिल्म बनाई है.
नाना पटोले ने उठाये ये सवाल
नाना पटोले ने कहा, इस फिल्म को पहली बार में कैसे मंजूरी मिली? क्या केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड उस समय सो रहा था? हम मांग करते हैं कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए और फिल्म निर्माताओं को भगवान राम और श्री हनुमान के अपमान के लिए भारत के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. महाकाव्य 'रामायण' पर आधारित इस फिल्म का महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और अन्य राज्यों सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
फिल्म के डायलॉग की आलोचना
आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित और मनोज मुंतशिर द्वारा लिखित, इसमें पौराणिक आकृतियों के संवादों और चित्रण के लिए कड़ी आलोचना की गई है. आदिपुरुष फिल्म में कई डायलॉग ऐसे हैं जिसे लेकर मेकर्स की कड़ी आलोचना की जा रही है. फिल्म में एक डायलॉग है, "कपड़ा तेरे बाप का. तेल तेरे बाप का. आग भी तेरे बाप की. तो जलेगी भी तेरे बाप की.” इसको लेकर भी लोगों में काफी रोष है.