Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता नाना पटोले का शिंदे सरकार पर बड़ा हमला, बोले- 'लोगों को गोली मारने का काम...'
Nana Patole PC: महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नाना पटोले ने एक प्रेस कांफ्रेस कर राज्य के कई मुद्दों को लेकर शिंदे सरकार को घेरा है. इस दौरान पटोले ने कई आरोप भी लगाए हैं.
Nana Patole on Eknath Shinde: महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया है. इस प्रेस कांफ्रेंस में नाना पटोले ने राज्य के कई मुद्दों पर अपनी बात रखी और शिंदे सरकार पर जमकर हमला बोला है. पटोले ने कहा, महाराष्ट्र सरकार लोगों को गोली मारने का काम कर रही है. सत्ता का मतलब चोरी करना नहीं सबको सुरक्षा और सुविधा देना है. कल की घटना काफी डरावनी थी. पुलिस स्टेशन में जो गोलीबारी हुई वो बहुत खतरनाक है. ये सरकार बेजवाबदार है. इस सरकार ने महाराष्ट्र की दुर्गति कर डाली है. कल हम राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बर्खास्त करने की अपील करेंगे. इस सरकार में न तो किसान खुश हैं न लोग खुश हैं और न ही महिलाएं सुरक्षित हैं. ये सरकार का गुंडाराज है. मुख्यमंत्री के अगल-बगल गुंडे फिरते हैं हमने देखा है.
नाना पटोले ने शिंदे सरकार को घेरा
पटोले ने महाराष्ट्र की घटनाओं को लेकर भी शिंदे सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, गुंडाराज में 2 नंबर पर ठाणे, 3 नंबर पर मुंबई, 4 नंबर पर पुणे है. ये राज्य गुंडाराज का निर्माण कर रही है. बंदूक रखने की इजाजत देती है. छत्रपति शिवाजी के मुंबई में उनकी छवि खराब की जा रही है. विधानसभा में मैने एक बार बोला था की मुख्यमंत्री के पद पर उपमुख्यमंत्री की नजर है. बड़ी मात्रा में लूट चालू है. ये लूटपाट में जनता मुसीबत में है. जिसका ज्यादा गुंडा राज है उसका प्रमोशन होता है. देश की जनता राहुल गांधी को नेता मानती थी और मानती है. यह जनता राहुल गांधी को सत्ता में लायेगी. महाराष्ट्र में बहुमत से कांग्रेस आयेगी. उस दिन मुख्यमंत्री ने मनोज जरांगे पाटिल को नींबू शरबत पिलाकर उनका भूख हड़ताल खत्म कराया. उस वक्त वहां सिर्फ मुख्यमंत्री गए, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नहीं गए. कीर्तन भजन ये सब से देश नहीं चलेगा.
बीजेपी विधायक पर साधा निशाना
पटोले ने उल्हासनगर में हुई बीजेपी विधायक के गोलीकांड का भी जिक्र किया. कांग्रेस नेता ने कहा, पुलिस स्टेशन में बैठकर फायरिंग करना, 5-5 गोलियां चलाना ये सब काम करती है बीजेपी. जो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं उनके साथ Y+ सिक्योरिटी देकर उनको बढ़ावा दिया गया है. लोगों के घर से विधायक चुराना पार्टी बढ़ाना ये सब करती है बीजेपी. ये विभिन्न भाषाओं का देश है फिर भी हम एक हैं. इन्होंने सबको अलग किया है. परिवर्तन होगा राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें: Abhishek Ghosalkar Murder: अभिषेक घोसालकर की मौत पर गरमाई सियासत, उदय सामंत ने उद्धव गुट पर बोला बड़ा हमला