Gadchiroli News: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष के भाई पर दर्ज हुआ केस, जान से मारने की धमकी देने का आरोप
Maharashtra News: आरोप में कहा गया है कि विनोद पटोले और चार अन्य ने तीन मार्च को गडचिरौली शहर जा रहे साल्वे को चटगांव गांव में रोका और जान से मारने की धमकी दी.
Maharashtra Police: महाराष्ट्र के गडचिरौली जिले में पुलिस ने कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) के भाई विनोद पटोले (Vinod Patole) और अन्य लोगों के खिलाफ राइस मिल के मालिक को कथित तौर पर धमकी देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है. गडचिरौली जिले में एक नर्सिंग कॉलेज के मालिक प्रमोद साल्वे ने यह शिकायत पुलिस को दी.
विनोद पटोले ने संवाददाता सम्मेलन में अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया. प्राथमिकी के अनुसार शिकायतकर्ता की बहन के परिवार ने 2020 में अपनी राइस मिल को विनोद पटोले को 51 लाख रुपये में बेचने को लेकर एक मौखिक समझौता किया था. इसके अनुसार विनोद पटोले ने 2021 तक उन्हें 20 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन शेष रकम को लेकर उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया, जिसके बाद साल्वे ने उन्हें एक नोटिस भेजा और राइस मिल की बिक्री के लिए एक विज्ञापन भी दे दिया.
जान से मारने की धमकी देने का आरोप
प्राथमिकी में कहा गया है कि विनोद पटोले और चार अन्य ने तीन मार्च को गडचिरौली शहर जा रहे साल्वे को चटगांव गांव में रोका और जान से मारने की धमकी दी. विनोद पटोले और चार अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक धमकी और गलत तरीके से रोकने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले में विस्तृत जांच जारी है.
बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस में आपसी खिंचतान है. बीते दिनों महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद राज्य की राजनीति गरमा गई थी. बीते दिनों कांग्रेस के 24 नेताओं ने नाना पटोले को पद से हटाकर उनकी जगह शिवाजीराव मोघे को नया अध्यक्ष बनाने की मांग की थी. इन नेताओं ने नाना पटोले पर आरोप लगाया था कि वे बैठक में किसी की नहीं सुनते.