Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान के बीच महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई है.


बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने अपने फैसले में कहा था कि वह उद्धव ठाकरे की सरकार को फिर से बहाल नहीं कर सकते क्योंकि उन्होंने फ्लोर टेस्ट का सामना किये बगैर ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं कोर्ट ने अब शिंदे गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता को लेकर फैसला करने का निर्णय महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर पर छोड़ा है और नियत समय में इस पर फैसला लेने को कहा है.



महाराष्ट्र में पार्टी को मजबूत करने के तरीकों से कराया अवगत


सूत्रों ने कहा कि पटोले ने गांधी को उच्चतम न्यायालय के फैसले के राजनीतिक परिणामों और महाराष्ट्र में पार्टी को और मजबूत करने के तरीकों से भी अवगत कराया. बता दें कि राज्य में कांग्रेस पार्टी, एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ एमवीए के तहत गठबंधन में है और राज्य में अगला विधानसभा चुनाव साथ लड़ने की मांग कर रही है. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी जल्द ही महाराष्ट्र का दौरा कर सकते हैं.


स्पीकर पर टिकीं सभी की निगाहें


सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सभी को महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर के फैसले का इंतजार है. वैसे तो उद्धव ठाकरे गुट विधायकों की अयोग्यता से जुड़े मामले पर जल्द से जल्द फैसला लेने की मांग कर रहा है लेकिन राहुल नार्वेकर ने साफ तौर पर कहा है कि वे उचित समय के भीतर विधायकों की अयोग्यता के संबंध में फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं और सभी पक्षों को सुनने के बाद तय प्रक्रिया के अनुसार इस पर फैसला लिया जायेगा.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: SC के फैसले के बाद सियासी हलचल, अब महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर आई ये बड़ी खबर