Nana Patole Statement on Contract Recruitment: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने शनिवार (21 अक्टूबर) को कहा कि बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) को संविदा पर भर्ती के जरिए युवाओं के साथ किए गए अन्याय के लिए माफी मांगनी चाहिए. 


उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस मुद्दे पर फर्जी विरोध प्रदर्शन नहीं करना चाहिए. बीजेपी (BJP) ने आज यानी शनिवार (21 अक्टूबर) को राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर सरकारी नौकरियों में संविदा के आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए विपक्षी नेताओं उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और शरद पवार ( Sharad Pawar) से माफी मांगने की मांग की. 


युवाओं को नौकरियों से वंचित कर दिया- पटोले


राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis ) ने शुक्रवार को नौ निजी एजेंसियों की तरफ से संविदा पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए एक सरकारी आदेश को रद्द करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार ने अल्पकालिक आधार पर कर्मचारियों की भर्ती करने का निर्णय लिया था. 


पटोले ने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी और फडणवीस ने युवाओं को नौकरियों से वंचित कर दिया है, जबकि राज्य की परियोजनाएं गुजरात को दे दी गईं. उन्होंने कहा, 'बीजेपी और फडणवीस को यह नौटंकी यानी कि विरोध प्रदर्शन करने की बंद कर माफी मांगनी चाहिए तथा शिंदे और अजित पवार को भी ऐसा करना चाहिए. फडणवीस संविदा भर्ती के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.'


भर्ती के मुद्दे पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन हास्यास्पद है- सुप्रिया सुले


इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने शनिवार (21 अक्टूबर) को कहा कि संविदा पर भर्ती करने का निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार मंत्रियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए. बारामती के सांसद सुले ने पत्रकारों से कहा कि संविदा पर भर्ती के मुद्दे पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन हास्यास्पद है. 


उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री फडणवीस को अपने कार्यकर्ताओं को बताना चाहिए कि उनकी पार्टी सत्ता में है. सुले ने कहा, ' संविदा भर्ती को लेकर सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने वाले मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए.'


ये भी पढ़ें: Maharashtra: संजय राउत ने डिप्टी CM फडणवीस पर साधा निशाना- 'विपक्ष की हर बात जानते हैं लेकिन...'