Maharashtra Congress Protest: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार के विरुद्ध लंबे समय तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. इसके साथ ही कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. पटोले ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी अध्यक्ष गांधी को केंद्रीय एजेंसियां नाहक परेशान कर रही हैं. पटोले ने दावा किया कि लोग मोदी सरकार से ऊब चुके हैं.
इस मामले में हुई पूछताछ
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कल पूछताछ की. केंद्रीय एजेंसी उन्हें सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुला सकती है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कल करीब तीन घंटे तक उनसे पूछताछ की. सोनिया गांधी से पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पूछताछ के लिए पेश हुईं. जयराम रमेश ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि जो पूछना है पूछिए, मैं रात 8 बजे तक बैठने के लिए तैयार हूं, कल भी आ सकती हूं. सोनिया गांधी ने कहा कि सोमवार को आ सकती हूं. ईडी के पास सवाल नहीं थे. ये खबरें कि कोरोना के कारण सोनिया ने पूछताछ खत्म करने के लिए कहा यह झूठ है.
प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर में थीं मौजूद
हाल ही में सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं थी. जब वह ईडी दफ्तर पहुंचीं तो उन्होंने मास्क पहन रखा था और उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी भी उनके साथ थे. प्रियंका गांधी को ईडी मुख्यालय में ठहरने की अनुमति दी गई थी ताकि स्वास्थ्य समस्या खड़ी होने की स्थिति में वह अपनी मां के साथ रहें और उन्हें दवाएं दे सकें. उन्हें पूछताछ वाले कमरे से दूर रखा गया था.