Maharashtra Congress Meeting: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस बीच संभावना जताई जा रही है कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.  कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार का कहना है, ''आज महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने मुंबई में पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई है. यह बैठक अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बाद हो रही है. पार्टी में लगातार बदलाव हो रहे हैं. मैं कांग्रेस के साथ हूं और कांग्रेस के साथ ही रहूंगा, मैंने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चार विधानसभा चुनाव जीते, मंत्री बना और दो बार विपक्ष का नेता बना. अब मुझे पार्टी से ज्यादा उम्मीद नहीं है और मैं अंत तक कांग्रेस में ही रहने के लिए प्रतिबद्ध हूं..."


पार्टी छोड़ने के बाद क्या बोले अशोक चव्हाण?
चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस छोड़ने का फैसला उनका निजी फैसला है. “मैंने अभी तक बीजेपी में शामिल होने का कोई फैसला नहीं किया है.” चव्हाण ने संवाददाताओं से कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी में होने वाली किसी भी बात को लेकर सार्वजनिक मंच पर चर्चा नहीं करने जा रहा हूं.” यह पूछे जाने पर कि क्या वह बीजेपी में शामिल होंगे, चव्हाण ने कहा, “मैंने बीजेपी में शामिल होने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है, बीजेपी की कार्य प्रणाली के बारे में नहीं जानता.” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस छोड़ने का उनका फैसला निजी है और वह इसके लिए कोई कारण नहीं बताना चाहते.


चव्हाण ने उन दावों का भी खंडन किया कि संसद में पेश किए गए श्वेत पत्र ने उन्हें कांग्रेस से इस्तीफा देने के लिए प्रेरित किया. श्वेत पत्र में मुंबई में एक आवासीय सोसाइटी से संबंधित आदर्श सोसाइटी घोटाले का उल्लेख किया गया है, जिसके कारण चव्हाण को 2010 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में पद छोड़ना पड़ा था. क्या कांग्रेस के और नेता भी उनके नक्श-ए-कदम पर इस्तीफा देंगे, यह पूछे जाने पर चव्हाण ने कहा कि उन्होंने किसी भी कांग्रेस नेता या विधायक से संपर्क नहीं किया है. उन्होंने कहा, “ऐसे बहुत से लोग हैं जो मुझसे प्यार करते हैं और मेरा समर्थन करते हैं. उन्होंने मुझसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मैं जवाब नहीं दे सका.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'डरता किसी के बाप से नहीं', अशोक चव्हाण के साथ कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच बोले भाई जगताप