MVA CM Face: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में शामिल कांग्रेस तैयारियों में जुटी है. सोमवार (14 अक्टूबर) को दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान ने राज्य के नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान हरियाणा में मिली हार का असर भी देखा गया. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेतृत्व ने महाराष्ट्र के अपने नेताओं को अति–आत्मविश्वास से बचने के निर्देश दिए हैं.


कांग्रेस नेतृत्व ने महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति, सीट बंटवारा, घोषणापत्र आदि को लेकर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ तीन घंटे तक मंथन किया. इसके बाद प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा कि सीएम का फैसला चुनाव के बाद होगा. अगले कुछ दिनों में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.


शरद पवार गुट का क्या है रुख?


बता दें कि एमवीए में यहां कांग्रेस के साथ शरद पवार की एनसीपी (एसपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) शामिल है. शिवसेना (यूबीटी) सीएम पद पर दावेदारी करती रही है. हालांकि कांग्रेस और शरद पवार गुट का कहना है कि चुनाव बाद फैसला लिया जाएगा.


संजय राउत ने दिया ये संदेश


शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के दौरान शनिवार (12 अक्टूबर) को उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा उद्धव ठाकरे आपको इसी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनी है. एक चिंगारी काफी है मशाल जलाने के लिए और एक मशाल काफी है ज्वाला जलाने के लिए.


उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?


सीएम पद के सवाल पर जब पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल किया गया तो उन्होंने रविवार (13 अक्टूबर) को कहा, ''महायुति को पहले अपना सीएम चेहरा घोषित करने दें, फिर हम आपको बताएंगे कि हमारा सीएम चेहरा कौन है. सरकार में होने के नाते महायुति को पहले अपना सीएम चेहरा घोषित करना चाहिए.''


Mahayuti Seat Sharing: महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर लड़ेगी BJP? सामने आई ये बड़ी खबर