Maharashtra Vidhansabha Chunav 2024: महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला ने सोमवार (12 अगस्त) को प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मेहनती, वफादार और नए चेहरों को टिकट देगी. छत्रपति संभाजीनगर और जालना के नेताओं की उपस्थिति में आयोजित एक बैठक में उन्होंने कहा कि लोगों के समर्थन के कारण कांग्रेस राज्य में लोकसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
कांग्रेस कांग्रेस ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 13 पर आम चुनाव में जीत हासिल की थी. कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने कहा, ‘‘साल 2019 में कांग्रेस का राज्य से केवल एक सांसद था. 2024 में यह संख्या बढ़कर गली से निर्दलीय सांसद समेत 14 हो गई. जिस तरह हमने लोकसभा चुनावों में सफलता हासिल की, उसी तरह हमारा लक्ष्य विधानसभा चुनावों में भी प्रदर्शन को दोहराना है. कांग्रेस महा विकास आघाडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.’’
'वफादार चेहरों को मिलेगा टिकट'
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी चेन्नीतला ने कहा, ‘‘विधानसभा चुनावों में नए और वफादार चेहरों को मौका देने का प्रयास किया जाएगा, जिन्होंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की है.’’ कांग्रेस नेता विधानसभा चुनावों के लिए समीक्षा बैठक और मराठवाड़ा के सांसदों के अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि सीएम का चेहरा चुनाव के बाद विधायक दल के नेता तय करेंगे.
महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए अक्टूबर-नवंबर में 2024 में चुनाव होने की संभावना है. लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाडी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी, एनसीपी शरतचंद्र व अन्य दलों ने महायुति यानी बीजेपी, शिवसेना शिंदे और एनसीपी को करारी शिकस्त दी थी. कांग्रेस विधानसभा चुनाव सहयोगी दलों के साथ मिलकर लड़ने की रणनीति पर काम कर रही है. इसको लेकर सहयोगी दलों के साथ पार्टी के नेता सहमति बनाने में जुटे हैं.